सकरा़ प्रखंड की सकरा वाजिद पंचायत के नरसिंहपर गांव स्थित नर्मदेश्वर महादेव शिव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ के लिए रविवार को कलश यात्रा निकाली गयी. इसमें 1101 कन्याएं शामिल हुईं. कलश यात्रा गाड़ी-घोड़ा, बैंड-बाजा, आर्केष्ट्रा ट्रॉली के साथ निकाली गयी. कन्याओं ने बूढ़ी गंडक नदी के पिलखी घाट से कलश में जल लेकर नरसिंहपर गांव स्थित यज्ञ स्थल करीब छह किमी तक पद यात्रा कर पहुंची. रास्ते में शरबत-पानी की व्यवस्था की गयी थी. कलश यात्रा के महायज्ञ स्थल पर पहुंचते ही आचार्य ने महायज्ञ का शुभारंभ किया. हवन-पूजन से माहौल भक्तिमय हो गया है. मौके पर मुखिया अजय कुमार, भाजपा नेता सचिन राम, अशोक कुमार चौधरी, समाजसेवी कृष्णदेव साह, लक्ष्मी साह, बतहू साह, लक्ष्मी पासवान, रामबाबू साह, रघुनाथ साह, बदरी साह आदि लोगों ने काफी सहयोग किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है