17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कृषि नीति के खिलाफ संयुक्त किसानमोर्चा ने निकाला मार्च

राष्ट्रीय कृषि विपणन नीति के मसौदा को वापस लेने और 24 फरवरी से पंजाब की सीमा पर संघर्ष कर रहे किसानों की मांग के सेवाल को लेकर सोमवार को संयुक्त किसानमोर्चा के राष्ट्रीय समन्वय समिति के आह्वान पर जिला स्तरीय प्रतिवाद मार्च निकाला गया.

उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर राष्ट्रीय कृषि विपणन नीति के मसौदा को वापस लेने और 24 फरवरी से पंजाब की सीमा पर संघर्ष कर रहे किसानों की मांग के सेवाल को लेकर सोमवार को संयुक्त किसानमोर्चा के राष्ट्रीय समन्वय समिति के आह्वान पर जिला स्तरीय प्रतिवाद मार्च निकाला गया. कार्यक्रम की शुरुआत संयुक्त किसान मोर्चा के प्रमुख घटक ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन के मोतीझील स्थित जिला कार्यालय से हुई. यह मार्च शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए कल्याणी चौक पर पहुंचा. यहां लोगों ने मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे ग्रेटर नोएडा और बुद्ध नगर के किसानों को जेल में बंद किए जाने और किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल के स्वास्थ्य की अनदेखी किए जाने के खिलाफ नई राष्ट्रीय विपणन नीति के मसौदे की प्रति को जलाया. जुलूस में लोग केंद्र सरकार के किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ रोष पूर्ण नारे लगा रहे थे. इस मौके पर किसान नेताओं ने कहा कि किसान विरोधी तीनों काला कानून वापस लेने के बाद फिर से केंद्र सरकार किसानों की जमीन और कृषि उत्पाद को अपने हाथों में लेने के उद्देश्य से ही पिछले दरवाजे से नई राष्ट्रीय विपणन (बाजार) नीतिलाई है, जो पूर्ण रूपेण किसान विरोधी है. सभा को एआइकेएफ के नंदकिशोर तिवारी, चंद्रभूषण तिवारी, प्रमोद झा, एआइकेएमएस के मो इलियास, राज किशोर राम, रूदल राम, एआइकेकेएमएस के काशीनाथ सहनी, लाल बाबू राय, अनवर हुसैन, प्रेम कुमार राम, उदय झा, एआइकेएमकेएस के राजू साह, उदय चौधरी, रजनी देवी, बिहार राज्य किसान सभा के चंदेश्वर चौधरी, मो युनूस ने संबोधित किया़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें