14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गर्ल्स 600 मीटर दौड़ में केवीएस की रूचिका प्रथम विजेता

एसबीआइ मुजफ्फरपुर स्पोर्ट्स फेस्टिवल (सीजन 2) के दूसरे दिन, एलएस कॉलेज स्पोर्ट्स ग्राउंड में खेलों का रोमांच अपने चरम पर रहा.

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरएसबीआइ मुजफ्फरपुर स्पोर्ट्स फेस्टिवल (सीजन 2) के दूसरे दिन, एलएस कॉलेज स्पोर्ट्स ग्राउंड में खेलों का रोमांच अपने चरम पर रहा. विभिन्न खेलों में खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया. दिनभर एथलेटिक्स, खो-खो, कबड्डी, बैडमिंटन, फुटबॉल, वॉलीबॉल, टेबल टेनिस, और रस्साकशी जैसे रोमांचक खेलों का आयोजन लंगट सिंह महाविद्यालय स्थित विभिन्न मैदान व हाॅल में आयोजित किया गया. प्रतियोगिताओं में अंडर-10, अंडर-12, अंडर-14, अंडर-16 आयु वर्ग में खिलाड़ियों ने अपनी कौशल और दृढ़ता का परिचय दिया. लड़कों और लड़कियों के लिए अलग-अलग स्पर्धाओं का आयोजन किया गया. नीचे प्रत्येक खेल और उसके परिणाम का विवरण दिया गया है. दूसरे दिन के आयोजन ने खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों और दर्शकों में जोश भर दिया. सभी प्रतिभागियों ने खेल भावना के साथ प्रतियोगिताओं में भाग लिया.

प्रतियोगिता के परिणाम

गर्ल्स अंडर 14 के 600 मी. : रूचिका कुमारी केवीएस, प्रगति व्यक्तिगत, मीनाक्षी एमएस आरोपुर, अंडर 10 के टेनीसबॉल : सानिया, स्नेहा, एमएस आरोपुर, संध्या क्राइस्ट ज्योति, अंडर 14 लांग जंप : रितिका एसभीएम सदातपुर, रिया सीएसभीपी, अंजना यूएमएस सरैया, अंडर 12 के 60 मी. : साक्षी, काजल, सलोनी एमएस आरोपुर, गर्ल्स अंडर 10 के 50 मी. : कनक होलीमिशन, अर्पणा एमएस आरोपुर, अमृता क्राइस्ट ज्योति, गर्ल्स अंडर 12 डयूज बॉल थ्रो : सोनम, काजल, माधुरी एमएस आरोपुर, अंडर 14 के 60 मी. : त्रीनेत्री, चांदनी एमएस सकरी, वाणी प्रिया सेंट जेवियर, गर्ल्स 16 के 60 मी. : श्रेया एमएस आरोपुर, वंदना एमएस सकरी, नीशा एमएससी, गर्ल्स अंडर 10 शटल रिले : एमएस आरोपुर, जीडी मदर, जी मिशन, गर्ल्स अंडर 12 शटल रिल : जीडी मदर, चंद्रशील, जी मिशन प्रथम-द्वितीय व तृतीय विजेता. ब्यॉज अंडर 16 के 1000 मी : मो फैजान जिला स्कूल, केशव जीडी मदर, आदित्य जेएनवी, ब्यॉज अंडर 12 डयूज बॉल थ्रो : अभिनव सरस्वती विद्यामंदिर, प्रियांशु सेंट जेवियर, अनुराग चंद्रशील, लांग जंप अंडर 14 : अपूर्व होली मिशन, मनीष जीडी मदर, अजय संत जोसेफ, टेनीस बॉल थ्रो अंडर 10 : करण, सन्नी एमएस आरोपुर, सोनू जी मिशन, 60 मीटर अंडर 14 : वेद प्रकाश संत जेवियर, आदर्श एमएस आरोपुर, नीतीन संत जेवियर, अंडर 10 के 50 मी : अनिकेत एमएस सकरी, लक्ष्य माउंट लिटेरा, प्रियांशु राज क्राइस्ट ज्योति, अंडर 14 के 60 मी : मनीष जीडी मदर, वेदातंराज संत जोसेफ, अपूर्ण होली मिशन, अंडर 16 के 60 मी : जाहिद शेख संत जोसेफ, साहिल जेएनवी, एसके झा होली मिशन, अंडर 10 शटल रिले : एमएस आरोपुर, क्राइस्त जयोति, संत जोवियर, अंडर 12 शटल रिले : एमएस आरोपुर, संत जेवियर बैरिया, संत जोसेफ पानापुर, अंडर 16 लांगजंप : नुमान होली मिशन, अश्वनी एसएस टयूटोरियल, अंकुल गौतम संत जेवियर प्रथम – द्वतिय और तृतीय विजेता रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें