मुजफ्फरपुर.
डीजीपी ने 16 दिसंबर को सूबे के पुलिस कप्तानों के साथ समीक्षा बैठक की थी. इसमें उन्होंने पुलिसिंग को स्मार्ट व प्रभावी तरीके से बनाने को लेकर दो दर्जन बिंदुओं पर निर्देश जारी किया था. डीजीपी के दिये निर्देश को एसएसपी राकेश कुमार ने सभी थानेदार को भेजकर कार्रवाई करने को कहा है. डीजीपी ने इन बिंदुओं पर जारी किया निर्देश- डीजी कंट्रोल रूम, रेंज कंट्रोल रूम एवं जिला कंट्रोल रूम में आपसी समन्वय बनाये– सड़क पर पुलिस दिखे इसके लिए जमादार से लेकर एसपी स्तर के पदाधिकारी दिवा, रात्रि, संध्या गश्ती करेंगे- इंस्पेक्टर से लेकर एसपी स्तर के पदाधिकारी घटनास्थल पर जाकर जांच करके अनुसंधान के लिए दिशा निर्देश देंगे- वायरलेस कनेक्टिविटी को बनाये बेहतर- चोरी व सेंधमारी की घटना में डॉग स्क्वायड से ट्रैकिंग करें- अपराधियों में खौफ पैदा करने के लिए कुर्की जब्ती के तहत प्रॉपर्टी अटैच करने की की कार्रवाई करें- वरीय पदाधिकारियों को थाने का निरीक्षण करने व सुदूर इलाके में जनता दरबार लगाए – पुलिस पर हमला के आरोपियों की गिरफ्तारी को विशेष अभियान चलाए. वीडियो व फोटो को चिन्हित करें- डीएसपी अपने थाना क्षेत्र में संध्या में जाकर पीआर निकालेंगे- स्पीडी ट्रायल सेल को मजबूत बनाने के लिए तकनीकी रूप से दक्ष डीएसपी व इंस्पेक्टर को दिया जाए कमान- आगामी चुनाव को लेकर गुंडा रजिस्टर को करें अपडेट- गश्ती में तैनात होमगार्ड जवान यदि फायरिंग नहीं किया है तो उसका वार्षिक लक्षयाभ्यास कराएं- चोरी के वाहनों व शराब तस्करी व अन्य अपराधों में जब्त वाहनों का डाटा बेस तैयार करें. दोनों का मिलान करके कांड के उद्भेन की कार्रवाई करें- किसी भी कांड में अविलंब कनफ्रेशन को डिजिटल साक्ष्य जैसे सीडीआर, लिसनिंग कोरोबरेट कराये जाने का निर्देश दिया- आपराधिक हॉटस्पॉट को चिन्हित करके उसके प्रबंधन के लिए गश्ती बढ़ाने का निर्देश- गश्ती में डीएपी जवान को शामिल करें- प्रदर्शों का प्रॉपर चेन ऑफ कस्टडी कायम रखने के लिए नियमानुसार सीजर लिस्ट तैयार करें- वैसे अपराधी जो बेल पर रहते हुए घटना को अंजाम दिया है तो उसका बेल कैंसिल करें
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है