9 व 10 दिसंबर को ग्रामीण बैंक के 1030 शाखाओं में कामकाज रहेगा ठप
मुजफ्फरपुर.
उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक (यूबीजीबी) के सभी संगठनों के संयुक्त फोरम ने 9 व 10 दिसंबर को हड़ताल पर जाने का नोटिस दिया है. इससे 18 जिलों में कार्यरत 1030 शाखाओं का काम काज ठप रहेगा. यह जानकारी ऑल इंडिया ग्रामीण बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव डीएन त्रिवेदी ने दी. उन्होंने बताया कि उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक प्रबंधन को पत्र लिखकर ज्वाइंट फोरम ऑफ ग्रामीण बैंक यूनियंस के प्रतिनिधिमंडल के साथ संयुक्त वार्ता कर मांगों पर विचार करने की अपील की है. ताकि बैंक में औद्योगिक शांति स्थापित हो सके. उन्होंने बताया कि यह हड़ताल पांच सूत्री मांगों को लेकर है.इसमें प्रॉफिट से जुड़ी इंसेटिव का भुगतान, प्रमोशन की प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने, स्थानांतरण क्षतिपूर्ति भत्ते का भुगतान जल्द करने, ट्रांसपोर्ट भत्ते के एरियर का भुगतान भी जल्द से जल्द करने की मांग की जायेगी. साथ ही एनपीएस पर 14 फीसद प्रबंधन शेयर का भुगतान आदि शीघ्र कराने की भी बात कही गयी. लंबे समय से इसको लेकर मांग चल रही है लेकिन प्रबंधन इस पर कोई सकारात्मक पहल नहीं कर रहा है तो अंत में ज्वाइंट फोरम के सामने आंदोलन का रास्ता शेष बचा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है