मुजफ्फरपुर.
एसकेएमसीएच के पुर्जा काउंटर पर मरीजों के तीमारदारों ने स्टाफ से बदसलूकी की. इससे पुर्जा काउंटर स्टाफ ने करीब दो घंटे तक बंद कर दिया गया, जिससे करीब 300 से अधिक मरीजों को लौटना पड़ा. घटना के अनुसार अस्पताल के पुर्जा काउंटर पर कुछ तीमारदारों ने महिला कर्मचारियों के साथ बदसलूकी की और गाली-गलौच की. इस घटना के बाद काउंटर पर कार्यरत स्टाफ ने अपनी सुरक्षा के लिए काउंटर बंद कर दिया. काउंटर बंद होने के कारण मरीजों को पर्ची लेने में दिक्कत हुई. मरीजों का कहना था कि वह भाड़ा लगा कर दूर से आए हैं. उनका पुर्जा नहीं कट रहा है. इस कारण उसे इलाज में विलंब हो रहा है. मरीज के परिजनों का कहना था कि ओपीडी का समय खत्म होने के बाद उनका इलाज नहीं होगा. इसपर उन्होंने नाराजगी जतायी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है