संवाददाता, मुजफ्फरपुर
अहियापुर के शेखपुर ढाब में किराये के मकान में रह रहे राकेश कुमार की पत्नी के साथ साधु के वेश में आये बदमाश ने सोमवार को लाखों के गहने की ठगी कर ली. इसके बाद उन्होंने अहियापुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. उन्होंने बताया कि वह मूलरूप से बोचहां की रतनपुरा की रहने वाली है. घटना के समय उनके बच्चे स्कूल और पति काम पर गये थे. उन्होंने पुलिस को बताया कि साधु के वेश में तीन बदमाश आए और घर का गेट खटखटाने लगे. निकलने पर साधु ने भूख लगने की बात कह भोजन देने की बात कही. इसके बाद पीड़ित ने खाना नहीं होने की बात बताई, जिसके बाद तीनों साधु जादू दिखाने लगे और बुदबुदाने लगे. इसके बाद बोला कि घर में जो गहना है उसे ले आओ. उनकी बातों में आकर मंगलसूत्र, टीका और कान का झुमका लाकर बदमाशों को दे दिया. इसके बाद बदमाशों ने कागज का टुकड़ा मांगकर उसमें बांध दिया. इसके बाद बोला कि मंदिर में पूजा करके आओ, जिसके बाद गहना दुगुना हो जायेगा. पूजा करके वापस आयी तो तीनों साधु के वेश में आये बदमाश गायब थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है