सरैया में वसूली कर बाइक से कार्यालय जा रहा था कर्मी साहेबगंज. नगर परिषद के नवानगर के महावीर चौक के पास साहेबगंज-सरैया मार्ग पर बुधवार की दोपहर बदमाशों ने कैपिटल ट्रस्ट फाइनेंस कंपनी के ब्रांच मैनेजर संजीत कुमार से हथियार का भय दिखाकर 12 हजार तीन सौ रुपये लूट लिये. पीड़ित ने बताया कि वह सरैया में ऋण की वसूली कर बाइक से बैद्यनाथपुर स्थित अपने कार्यालय जा रहा था. इस दौरान एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने ओवरटेक कर उसे रोक लिया और पॉकेट में रखे 12 हजार तीन सौ रुपये लूट कर सरैया की ओर भाग निकले. पीड़ित ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. थानाध्यक्ष सिकंदर कुमार ने लूट की घटना को संदिग्ध बताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है