13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Muzaffarpur News: सड़कों पर पसरा है 200 टन कचरा, दुर्गंध में रहने को मजबूर शहरवासी

Muzaffarpur News: छठ के दो दिन बीतने के बाद भी नगर निगम कर्मचारी काम पर नहीं लौटे हैं। इससे शहर से लेकर वार्ड तक के सभी सफाई व्यवस्था प्रभावित हुई है। शहर के सड़कों पर करीब 200 टन कचरा पसरा हुआ है। जगह-जगह से दुर्गंध आ रही है।

Muzaffarpur News: छठ की समाप्ति के बाद से शहर में कचरों का अंबार लग गया. दो दिन बीतने के बाद भी शनिवार को शहर में कचरा का उठाव नहीं हुआ. शहर का कोई भी मार्ग ऐसा नहीं है, जहां कचरों का फैलाव नहीं हो. छठ के बाजार को लेकर पूरे शहर में फलों का बाजार लगा. बाजार समाप्त होने के बाद फलों का कचरा वहीं रह गया. इसके अलावा दो दिनों में घरों का कचरा भी सड़क पर फेंका गया, जिससे गली-मुहल्लों से लेकर हर जगह कचरा फैला रहा. 

रोज 100 टन निकलता है कचरा

सरैयागंज टावर, गोला रोड, जवाहरलाल रोड और कलमबाग रोड सहित अन्य जगहों पर कचरे का काफी फैलाव रहा. कई जगहों पर तो कचरे से इतनी दुर्गंध आ रही थी कि वहां से गुजरना मुश्किल शहर में औसतन 100 टन कचरा रोज निकलता है. छठ के मौके पर शहर में करीब दो सौ टन कचरा निकला था, लेकिन इसकी सफाई नहीं होने के कारण चारों तरफ कचरे अंबार लगा हुआ है. शनिवार को लोगों ने घर से कचरे की बाल्टी निकाल कर बाहर रखी, लेकिन कचरे का उठाव नहीं हुआ.

दो दिन से नहीं आए नगर निगम कर्मचारी 

छठ के बाद दूसरे दिन भी काम पर नगर निगम के सभी कर्मचारी नहीं लौटे हैं. इसको लेकर वार्ड से लेकर शहर की पूरी सफाई व्यवस्था प्रभावित रही. कुछ ही सफाई कर्मी काम पर आये, इसको लेकर थोड़ी बहुत ही शहर की सफाई हो पायी. वार्ड में तो लगभग पूरी तरह से सफाई ठप रही. शहर के मुख्य सड़कों पर कुछ जगह कूड़े का उठाव किया गया. गली- मोहल्लों में बने कूड़ा डंपिंग प्वाइंट की स्थिति तो बहुत खराब है, दुर्गंध के कारण मोहल्ले में उन डंपिंग प्वाइंट के आसपास से मोहल्लेवालों का गुजरना दुश्वार हो चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें