Muzaffarpur News: जिले के कच्ची पक्की में अतरदह आनंद नगर में अज्ञात चोरों ने पुलिस जवान के घर में घुस कर 25 लाख की संपत्ति की चोरी की. चोरी में 20 लाख के जेवर और 5 लाख रुपए नकद बताया गया है. घटना को लेकर पीड़ित ने नगर थाना में शिकायत दर्ज कराया है. चोरों ने बिहार पुलिस में सिपाही मनीष कुमार सिंह के घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया है, जो BMP 8 के DIG ऑफिस में बॉडी गार्ड के रूप में कार्यरत हैं. घटना वाले दिन घर से सभी सदस्य ताला लगा कर अपने पैतृक गांव सकरा गए थे. उसी दौरान चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया है.
20 लाख के जेवर और 5 लाख नकद की चोरी
पीड़ित मनीष कुमार सिंह ने बताया कि उनके ससुर की मृत्यु हो जाने की वजह से सभी लोग गांव गए थे. आज सुबह पड़ोसी ने फोन कर यह जानकारी दी कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है. इसके बाद सभी गांव से यहां आए और घर में देखा तो सामान बिखरा पड़ा था. घर में देखने के बाद पता चला कि घर से 20 लाख का जेवर और 5 लाख नकद की चोरी हुई है. घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.
यह भी पढ़ें: Muzaffarpur News: सावधान! ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से बढ़ रहे डेंगू के मामले, ऐसे करें बचाव
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है पुलिस
मामले को लेकर सदर थाना प्रभारी अश्मित कुमार ने बताया कि पुलिस के जवान के घर में चोरी की घटना हुई है. घर से करीब 25 लाख की संपत्ति चोरी हुई है, जिसमें 20 लाख का गहना और 5 लाख रुपए नकद है. मामले की जांच पुलिस कर रही है. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को देखा जा रहा है. चोरों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर विशेष टीम गठित की गई है. पीड़ित की तरफ से आवेदन प्राप्त हुआ है. जांच की जा रही है. जल्द ही सभी चोरों को पकड़ा जाएगा और सभी सामान को बरामद कर लिया जाएगा.