Muzaffarpur News: ग्रामीण क्षेत्र के वैसे उपभोक्ता जो महीने में 50 यूनिट से अधिक बिजली खपत करेंगे. उन्हें 40 पैसे प्रति यूनिट सस्ती बिजली मिलेगी. उपभोक्ताओं को सस्ती बिजली देने का प्रस्ताव बिजली कंपनी ने बिहार विद्युत विनियामक आयोग को दिया है. विनियामक आयोग का निर्णय आते ही यह नियम प्रभावी हो जाएगा. गरीबी रेखा से नीचे जीवन गुजर-बसर करने वाले बीपीएल और घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को सस्ती दर पर बिजली देने का प्रस्ताव है. जिले में कुल 8,42,309 उपभोक्ता. जिले में चारों डिवीजन शहरी वन, टू, पूर्वी व पश्चिमी को मिलाकर कुल उपभोक्ताओं की संख्या 8,42,309 है. इसमें 85 हजार उपभोक्ता शहरी क्षेत्र के है. शेष 7.57 लाख बिजली कनेक्शन ग्रामीण या अर्ध शहरी है. नये नियम से इतने उपभोक्ता को सस्ती बिजली मिल सकती है.
जिले के सभी गांव में बिजली पहुंच चुकी है
हालांकि, ग्रामीण इलाकों में जो घरेलू उपभोक्ता के यहां स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगेंगे, उन्हें एक अप्रैल से सस्ती बिजली मिलेगी. जिले में करीब एक लाख उपभोक्ता जो ग्रामीण क्षेत्र के है जिनके यहां स्मार्ट प्रीपेड मीटर नहीं लगा है. जहां तक बिजली कनेक्शन का सवाल है तो जिले के सभी गांव में बिजली पहुंच चुकी है. टोला कस्बा के घर तक बिजली पहुंच चुकी है.
मुजफ्फरपुर की ताजा खबरों के लिये यहां क्लिक करें
वर्तमान में क्या है टैरिफ?
शहरी घरेलू उपभोक्ता का 1 से 100 यूनिट तक प्रति यूनिट का चार्ज या शुल्क 4.27 पैसे है. जबकि 100 यूनिट से अधिक का 5.67 पैसे प्रति यूनिट है. शहरी उपभोक्ताओं का प्रति किलोवाट का शुल्क 80 रुपये है. वहीं घरेलू ग्रामीण उपभोक्ता का 0 से 50 यूनिट 2.60 पैसे प्रति यूनिट शुल्क है. जबकि 50 यूनिट से अधिक का 3 रुपये प्रति यूनिट है. वहीं घरेलू उपभोक्ता का 40 रुपये प्रति किलोवाट का शुल्क है.