9.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Muzaffarpur News: पटना के बाद अब मुजफ्फरपुर में भी PK के खिलाफ FIR दर्ज, लगे ये आरोप 

Muzaffarpur News: राजधानी पटना में प्रशांत किशोर बीते दो दिनों से अनशन पर बैठे हैं. वे छात्रों के समर्थन में बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द करने की मांग के साथ अनशन कर रहे हैं. पटना प्रशासन ने पीके के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. अब मुजफ्फरपुर में भी उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. जानिए पूरी खबर…

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर के कांटी थानाक्षेत्र के सोती भेरियाही गांव के रहने वाले एक शख्स ने आज जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर के खिलाफ मुजफ्फरपुर न्यायालय में मुकदमा दर्ज कराया है. आरोप है कि प्रशांत किशोर बीपीएससी छात्रों को भड़का कर प्रतिबंधित एरिया में ले गए, जहां पुलिस ने छात्रों को लाठी से पीट-पीटकर घायल कर दिया. प्रशांत किशोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने वाले शख्स का नाम लड्डू सहनी है. लड्डू सहनी की तरफ से दावा किया गया कि बीपीएससी छात्र 70वीं बीपीएससी परीक्षा दोबारा कराने की मांग को लेकर शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन कर रहे थे, लेकिन 30 दिसंबर को प्रशांत किशोर ने उन्हें भड़का कर हंगामा कराया.

13 दिसंबर से छात्र कर रहे हैं आंदोलन

बता दें, बीपीएससी अभ्यर्थी 70वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर बीते 13 दिसंबर से आंदोलन कर रहे हैं. छात्रों का आंदोलन शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा था. इसी बीच कुछ राजनीतिक दलों के नेता छात्रों के समर्थन में आंदोलन में शामिल हुए. इसी तरह जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर भी आंदोलन में शामिल हुए. 

इन धाराओं में दर्ज हुआ मामला

मुजफ्फरपुर में लड्डू सहनी ने अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी पश्चिम की अदालत में भारतीय न्याय संहिता की धारा 115(2), 61(1), 191(1), 318(4), 316 (2) में प्रशांत किशोर पर मुकदमा दर्ज कराया है. अदालत ने 10 जनवरी को सुनवाई की तारीख तय की है. 

मुजफ्फरपुर की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

मामला दर्ज कराने वाले शख्स ने क्या बतया?

इसको लेकर लड्डू सहनी ने बताया की उनके रिश्तेदार के कई बच्चे बीपीएससी की परीक्षा में शामिल हुए थे. वे सभी बीपीएससी की परीक्षा रद्द कर दोबारा कराने की मांग को लेकर पटना में धरना दे रहे हैं. आंदोलन शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा था. लेकिन, प्रशांत किशोर ने जाकर छात्रों को भड़काया, जिसके बाद छात्रों पर लाठीचार्ज हुआ. इस घटना में कई छात्र जख्मी हो गए हैं. इससे घटना से उनको ठेस पहुंची है, इसलिए उन्होंने प्रशांत किशोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. बता दें, पटना के गांधी मैदान में प्रशांत किशोर के आमरण अनशन का आज दूसरा दिन था. वे छात्रों के समर्थन में परीक्षा रद्द करने की मांग के साथ अनशन पर बैठे हैं.

ALSO READ: BPSC Protest: धरने को अवैध बताए जाने पर बोले प्रशांत किशोर, दिल्ली में किसानों को किसने दी अनुमति?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें