Muzaffarpur News: पारु थाना के मोहजमा गांव में हुए डबल मर्डर में मृत राजू की मां ने पांच लोगों को आरोपी बनाते हुए थाने में लिखित आवेदन दिया है. दिये आवेदन में कहा गया है कि मेरा पुत्र राजू मोहजमा गांव निवासी संजीत की पुत्री के साथ मोबाइल पर बात करता था. इसको लेकर लड़की के पिता ने मेरे पुत्र को जान से मारने की धमकी दी थी. कुछ माह पूर्व भी मेरे पुत्र राजू की बाइक भी छीन ली. साथ ही बोला था कि तुम अपने पुत्र को समझा लो नहीं तो हत्या कर देंगे. इसी मामले को लेकर मृत राजू की मां लालमुनी देवी ने पारु थाने में मोहजमा गांव निवासी संजीत साह, सुशीला देवी, हीरालाल साह, मो. बकरीद की नाती मो. शहबाज समेत पांच लोगों को नामजद एवं छह अज्ञात को आरोपी बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है.
एक साथ निकला था दो शव
इस मामले में थानाध्यक्ष मोनु कुमार बताया कि मिले आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी के गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी जारी है. जानकारी हो कि बीते शुक्रवार की रात मोहजमा गांव निवासी सिगेश्वर दास के 18 वर्षीय पुत्र राजू दास एवं लालबाबू दास के 15 वर्षीय सूरज दास को बुलाकर मोहजमा शनिचरा स्थान के पास गोली मारकर हत्या कर दी. राजू की बाइक अपराधी ले गये थे, जिसे पुलिस ने हरिहरपुर चौर से बरामद कर लिया है. साथ ही एक आरोपी संजीत साहू को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. राजू एवं सूरज का शव पोस्टमार्टम से आने के बाद गांव में कोहराम मच गया. परिजनों में चीख पुकार मच गयी. मौजूद सभी लोगों की आंखें नम हो गयी. एक साथ दो शव निकला तो गांव में मातमी सनाटा पसर गया. दाह संस्कार के दौरान पारु पुलिस गांव में गश्त कर रही थी.