Muzaffarpur News: हाजीपुर रेलखंड के मुजफ्फरपुर-रामदयालु नगर के बीच बीबीगंज गुमटी 4 से 7 दिसंबर तक दोपहर के 12 बजे से शाम के 6 बजे तक बंद रहेगी. इस दौरान रेलवे ट्रैक मेंटेनेंस का काम करायेगा. वहीं सड़क आवागमन भी पूरी तरह से बंद रहेगा. इस संदर्भ में सहायक मंडल इंजीनियर दक्षिण सोगारथ पासवान ने एसडीओ पूर्वी को पत्र लिखा है, जिसमें सड़क पर आवागमन बंद किये जाने के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए दंडाधिकारी पुलिस बल प्रतिनियुक्त किये जाने का अनुरोध किया है. करीब 6 घंटे रेल ट्रैक बाधित होने से गाड़ियों को नियंत्रित कर चलाने की तैयारी है. दूसरी ओर बीबीगंज गुमटी के बंद होने से लोग ब्रह्मपुरा व गोबरसही गुमटी से आवाजाही कर सकते हैं.
गोबरसही गुमटी बंद होने से ट्रेन बाधित
इससे पहले गोबरसही गुमटी को ट्रैक मेंटेनेंस के लिए बंद किया गया था. बीते रविवार को गोबरसही गुमटी बंद होने के कारण आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें फंस गयी. गाड़ियों को नियंत्रित कर के चलाया गया. दोपहर के 2.20 बजे से लेकर शाम के 5 बजे तक गुमटी के बंद होने से रोड आवागमन भी पूरी तरह से बंद रहा. ऐसे में दरभंगा से नयी दिल्ली जाने वाली गाड़ी संख्या-02569 क्लोन स्पेशल शाम के 5 बजे मुजफ्फरपुर पहुंची.
सोमवार तक बंद रहा गोबरसही गुमटी
गोबरसही गुमटी के बंद होने से पैदल चलने वालों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था. गुमटी बंद होने के बाद भी कई साइकिल सवार किनारे से हो कर निकल रहे थे. सोमवार को भी दोपहर से शाम तक करीब चार घंटा गोबरसही गुमटी बंद रहा. इस दौरान सदर पुलिस को जाम हटाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.
ALSO READ: Muzaffarpur Weather: इस दिन से पड़ेगी हाड़ कंपाने वाली सर्दी, अभी से निकाल लें रजाई-कंबल
ALSO READ: Bihar Teacher News: बिहार में शिक्षकों के लिए बड़ी खबर, अगर ये गलती की तो होगी FIR, जल्दी पढ़ें