12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Muzaffarpur News: अखाड़ाघाट में जल्द शुरू होगा नए पुल का निर्माण, जमीन अधिग्रहण के लिए कमेटी गठित

Muzaffarpur News: जिले में लोगों को जाम से जल्द मुक्ति मिलने वाली है. अखाड़ाघाट के पास नए पुल का निर्माण जल्द शुरू होने वाला है. इसमें जमीन अधिग्रहण के लिए छह सदस्यीय कमेटी गठित की गई है. नए ब्रिज की लंबाई 300 मीटर की होगी.

Muzaffarpur News: जिले के अखाड़ाघाट पुल के पास बूढ़ी गंडक नदी पर उच्च स्तरीय आरसीसी पुल का निर्माण जल्द शुरू होगा. जमीन के अधिग्रहण की दिशा में कार्रवाई को लेकर डीएम सुब्रत कुमार सेन ने एडीएम रेवेन्यू की अध्यक्षता में छह सदस्यीय कमेटी का गठन किया है. जो कि अधिग्रहण होने वाले जमीन के किस्म, वर्गीकरण, मूल्य निर्धारण व मुआवजा का निर्धारण करेगी. इस कमेटी में एडीएम राजस्व अध्यक्ष, डीडीसी सदस्य, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, डीसीएलआर पूर्वी, जिला अवर निबंधक, वरीय परियोजना अभियंता बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के सदस्य होंगे. समिति अधिसूचित जमीन का निरीक्षण, पैमाइश करवायेगी. अर्जित जमीन का मार्केट वैल्यू से दर का निर्धारण करेगी. 

नए ब्रिज की लंबाई 300 मीटर होगी 

बिहार राज्य पुल निर्माण निगम की तरफ से चयनित एजेंसी ने सितंबर महीने में ही सर्वे का काम पूरा कर लिया था. सर्वे के अनुसार, पुल निर्माण में सिकंदरपुर थाना बाधा बनेगी, जिसको हटाना होगा. आखाड़ाघाट में नए पुल निर्माण को लेकर पांच परिवारों से 19 डिसमिल जमीन ली जाएगी. वर्तमान अखाड़ाघाट पुल की लंबाई 288 मीटर है, जबकि नए ब्रिज की लंबाई 300 मीटर होगी. ब्रिज की चौड़ाई साढ़े 22 मीटर होगी. इस ब्रिज के निर्माण से जाम की समस्या से काफी हद तक निजात मिलेगी. 

जिले से जुड़ी दूसरी खबर पढ़ें 

दूसरी तरफ सीएम नीतीश प्रगति यात्रा के तहत आज मुजफ्फरपुर के दौरे पर हैं. यहां वह जिलेवासियों को 500 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देंगे. सुबह 10:40 बजे वह सड़क मार्ग से पहले रामदयालुनगर पहुंचे. वहां पर मुजफ्फरपुर-बरौनी फोरलेन का स्थल निरीक्षण करने के बाद दिघरा रामपुर साह में प्रस्तावित रिंग रोड का निरीक्षण किया. 

मुजफ्फरपुर की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

1500 पुलिस के जवानों की तैनाती

उसके बाद करीब 11.15 बजे मुशहरी प्रखंड के नरौली के लिए निकले. नरौली में उन्होंने 30 करोड़ की लागत से बने आश्रय स्थल का उद्घाटन किया. यहां पर बिंदा में मॉडल पंचायत सरकार भवन, जीविका भवन, मनरेगा पार्क और हेल्थ वेलनेस सेंटर का मुआयना किया गया. सीएम करीब साढ़े चार घंटे तक जिले में रहेंगे. साथ ही दोपहर दो बजे वह कलेक्ट्रेट में समीक्षा बैठक भी करेंगे. उनके आगमन को लेकर 1500 पुलिस के जवान और पदाधिकारी की तैनाती की गई है.

ALSO READ: Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव आज मोतिहारी में करेंगे अहम बैठक, मोबाइल फोन ले जाने पर प्रतिबंध

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें