Muzaffarpur News: मनरेगा में फर्जी मजदूर बनाकर लाखों का खेल चल रहा है. अपने चहेतों के नाम मजदूरी में डालकर पैसा निकाल कर बंदरबांट किया जा रहा है. कटरा में चौंकाने वाला मामला सामने आया है. मनरेगा में मृत भूमिहीन व्यक्ति को पोखर खुदवाने के लिए अनुदान दिया गया है. सरकारी मुलाजिम के मेल से हुए खेल में सफेदपोश के भी शामिल होने का संदेह है. डीडीसी श्रेष्ठ अनुपम ने फर्जीवाड़ा इसकी जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम का गठन किया है.
तीन सदस्यीय टीम गठित
यही नहीं प्रखंड के शिवदासपुर और धनौर पंचायत में पांच फर्जी मामले पकड़े गये हैं. शिवदासपुर और धनौर पंचायत में छह योजनाओं में भारी गड़बड़ी की गई है. इसकी जांच को लेकर तीन सदस्यीय टीम का गठन किया गया है. उप विकास आयुक्त श्रेष्ठ अनुपम ने जांच पदाधिकारियों को योजनाओं की सूची और शिकायतों के संबंध में अवगत कराते हुए रिपोर्ट देने को कहा है. इसी आधार पर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई होगी. जांच टीम में वरीय उप समाहर्ता सह वरीय पदाधिकारी, कटरा, कार्यपालक अभियंता, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन पूर्वी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा शामिल हैं.
मिट्टी भराई में पैसे की डबल निकासी
इधर, शिवदासपुर में मिट्टी भराई के कार्यों में अनियमितता बरतने की शिकायत मिली थी. इसी पंचायत में दूसरी योजना के तहत मिट्टी भराई के कार्य में एप पर मजदूर का फर्जी फोटो अपलोड कर राशि उठाव करने का आरोप है. धनौर में राजकीय बुनियादी विद्यालय के प्रांगण में मिट्टी भराई के कार्य में अनियमितता, बेसिक विद्यालय के प्रांगण में मिट्टी भराई के काम में अनियमितता पायी गयी है. मवेशी अस्पताल एवं पशु चिकित्सा केंद्र दोनों एक ही है. इनके कार्यस्थल का नाम बदलकर दो बार योजना स्वीकृत कराया और राशि की भी निकासी की गयी. इसमें सिर्फ वित्तीय वर्ष अलग-अलग दर्शाया गया.