Muzaffarpur News: बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा आज यानी शनिवार को मुजफ्फरपुर पहुंचे। यहां उन्होंने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की, जिसमें उन्होंने जिले में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया। बैठक के बाद उन्होंने पत्रकारों से भी बातचीत की। इस दौरान उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर जमकर निशाना साधा। साथ ही शराब माफियाओं के खिलाफ भी जमकर बोले। उन्होंने कहा कि लालू यादव बिहार के सबसे बड़े भ्रष्टाचारी हैं। उन्होंने बिहार में लूट, बालात्कार का उद्योग चलाया, इनके लिए भारत रत्न की मांग करने वालों को शर्म आनी चाहिए।
शराब माफियाओं के खिलाफ होगी कार्रवाई
शराबबंदी को लेकर डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा कि इसको लेकर कांग्रेस और राजद ने भी संकल्प लिया था। आज वे लोग शराबबंदी का विरोध कर रहे हैं और शराब माफियाओं को उम्मीदवार बना रहे हैं तो ऐसे में उन्हें शर्म आनी चाहिए। ऐसे लोगों को जनता माफ नहीं करेगी। प्रदेश में चाहे शराब माफिया हो, बालू माफिया हो या जमीन माफिया हो एनडीए की सरकार संकल्पित है कि हर हाल में इन सब को कमर तोड़ कर रहेंगे।
मौत छिपाने पर पुलिस के खिलाफ होगी कार्रवाई
उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश में जो शराब अवैध रूप से बेच रहे हैं, उनके खिलाफ लगातार सरकार कार्रवाई कर रही है और किसी भी हाल में वैसे लोग बख्से नहीं जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि यदि कोई पुलिस पदाधिकारी शराब से हुई मौत को छिपाता है तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी। शराब समाज और राष्ट्र दोनों के लिए नुकसानदायक है। हर हाल में हमारा समाज शराबमुक्त हो। इसके लिए सभी को मदद करनी चाहिए।