Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में बीच सड़क दो लड़कियों का हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. बॉयफ्रेंड के लिए दोनों आपस में भिड़ गईं. दोनों ने जमकर एक-दूसरे पर जमकर चप्पल और थप्पड़ बरसाए. इस दौरान दोनों लड़कियों की सहेलियां भी मौजूद थीं, जो लड़ाई छुड़ाते दिख रही हैं. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है. वीडियो में दोनों लड़कियां एक दूसरे का मुंह नोचती दिख रही हैं। घटना जिले के काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. थाना प्रभारी रवि गुप्ता ने बताया कि वीडियो की जानकारी मिली है, लेकिन अब तक किसी पक्ष की ओर से शिकायत नहीं मिली है. अगर शिकायत मिलती है, तो आगे की कार्रवाई की जाएगी.
बॉयफ्रेंड को लेकर हुआ विवाद
जानकारी के अनुसार, दोनों लड़कियां एक ही लड़के से प्यार करती थीं. घटनास्थल के पास चाय की दुकान लगाने वाले शख्स ने बताया कि एक लड़की का आरोप था कि दूसरी लड़की ने उसके बॉयफ्रेंड को मैसेज भेजा था. वो कह रही थी कि जो मैसेज हम तुमको भेजे, वह मेरे बॉयफ्रेंड को क्यों भेजा था.
स्थानीय लोगों को देख भागी लड़कियां
घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों के इकट्ठा होते ही चारों लड़कियां वहां से भाग गईं. बताया जा रहा है कि जब लड़कियां सड़क पर एक दूसरे से झगड़ रही थीं, तब वहीं पास में एक बिल्डिंग के ऊपर मौजूद कुछ लड़कों ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर अब जमकर वायरल हो रहा है.
मुजफ्फरपुर की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें
अचनाक शुरू हो गया विवाद
काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के लोगों से मिली जानकारी के अनुसार, चारों लड़कियां शहर के कॉलेज में ही पढ़ती हैं. चारों लड़कियां बात करते जा रही थीं. इसी बीच दो लड़कियों के बीच बहस शुरू हो गई. इसी दौरान पहले एक लड़की ने थप्पड़ चलाया, फिर दूसरी लड़की ने भी इसका जवाब देना शुरू कर दिया.
ALSO READ: Bihar News: बिहार पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एक करोड़ के गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार