22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Muzaffarpur News: बस की छत पर बैठ मौत की सवारी कर रहे थे सात लोग, लगा करंट, एक की मौत

Muzaffarpur News: हाजीपुर से दाह संस्कार से लौट रहे लोगों से भरी बस करंट के चपेट में आ गई। जिसमें 7 लोग झुलस गए वहीं एक की मौत हो गई। घायलों का इलाज चल रहा है। बस की छत पर सवारी कर रहे थे घायल लोग।

Muzaffarpur News: जिले के कुढ़नी के चदुआ से 60 वर्षीय महिला उर्मिला देवी के दाह संस्कार में हाजीपुर गए लोगों में वापस लौट रहे सात लोग करेंट की चपेट में आकर झुलस गये. घटना उस वक्त हुई जब उर्मिला के अंतिम संस्कार के बाद सभी लोग बस से वापस लौट रहे थे. बस की छत पर करीब दस लोग बैठे थे. बस जैसे ही कोनहारा घाट से आगे बढ़ी कि बस की छत पर बैठे लोग बिजली तार के संपर्क में आ गये. सात लोग करेंट लगने से झुलस गये. बस के भीतर और ऊपर बैठे लोगों में अफरा-तफरी मच गयी. जब तक बस को रोका गया, तब तक सात लोग झुलस चुके थे. घटना गुरुवार दोपहर की है.

समधी की मौत

सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को हाजीपुर के सदर अस्पताल में भर्ती कराया. इस हादसे में उर्मिला देवी के समधी व पातेपुर बड़िया के रहनेवाले दिलीप राय की मौत हो गयी. इस घटना में झुलसे चदुआ के उपसरपंच सुरेश राय, विनय कुमार, सेती राय, सुरेश राय, सोनू कुमार, रिशु कुमार, पप्पू राय व कुंदन कुमार का हाजीपुर के सदर अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है. सभी की स्थिति खतरे से बाहर है. बताया जाता है कि उर्मिला का निधन होने के बाद उनके दाह संस्कार के लिए लोग चदुआ से बस से गुरुवार की सुबह हाजीपुर गए थे. लौटने के क्रम में हादसा हो गया. बस पर करीब तीस से चालीस लोग सवार थे.

दरोगा के पैर में लगी गोली

इधर, मीनापुर थाने में तैनात प्रशिक्षु दारोगा रितु रंजन को सर्विस पिस्टल की सफाई की दौरान गोली लग गयी. घटना गुरुवार रात करीब आठ बजे की है. गोली बायें पैर में लगी है. गोली की आवाज सुनने के बाद थाने के सभी पुलिसकर्मी बैरक में पहुंचे. रितु रंजन को एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया. घटना की सूचना मिलने के बाद ग्रामीण एसपी विद्या सागर, एएसपी पूर्वी शहरियार अख्तर एसकेएमसीएच पहुंचे. दारोगा के पैर का एक्सरे कराया गया है, इसमें पता चला कि गोली पैर से निकल गयी है. हड्डी पूरी तरह फ्रैक्चर हो गया है. हालांकि, डॉक्टरों ने रितु रंजन की हालत खतरे से बाहर बताया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें