Muzaffarpur News: जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है, जहां एक तेज रफ्तार कार राहगीर को रौंदते हुए बिजली के पोल से जा टकराई. टकराने के बाद सीएनजी कार में आग लग गई. मौके पर ही कार धू धू कर जल गयी. गनीमत यह रही कि समय रहते कार में बैठे सभी लोगों को बाहर निकाल लिया गया. हालांकि, राहगीर की मौके पर ही मौत हो गई है.
कार में लगी आग
मामले की जानकारी मिलते ही बोचहां थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है. बता दें पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के बोचहां थाना क्षेत्र के भुसाही चौक के पास का है. यहां दरभंगा की तरफ से आ रही एक अनियंत्रित कार एक राहगीर को रौंदते हुए बिजली के पोल में जाकर जबरदस्त टक्कर मार दी. इसकी वजह से सीएनजी कार में आग लग गई और देखते ही देखते पूरी कार जल कर राख हो गयी. गनीमत यह रही कि कार में बैठे सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. लेकिन, इस घटना में राहगीर की मौके पर ही मौत हो गई. जिसके बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए.
सड़क दुर्घटना की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
राहगीर की मौके पर ही हुई मौत
सूचना पर पहुंचे बोचहां थाना प्रभारी ने घटना के वक्त कार में मौजूद सभी लोगों को पहले इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. वही स्थानीय लोगों को समझा बूझाकर शांत कराया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वही घटना को लेकर बोचहां थाना प्रभारी ने बताया कि एक कार दरभंगा से मुजफ्फरपुर की तरफ आ रही थी. तभी थाना क्षेत्र के भुसाही चौक के पास कार अनियंत्रित होकर एक राहगीर को रौंदते हुए बिजली के पोल से जा टकराई. जिसकी वजह से दुर्घटनाग्रस्त सीएनजी कार में आग लग गई. इससे राहगीर की मौके पर ही मौत हो गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.
ALSO READ: Bettiah Raj Land Auction: इस दिन होगी बेतिया राज की जमीन की नीलामी, जानिए नियम और शर्तें