22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Muzaffarpur News: बेंगलुरु एक्सप्रेस से दो मानव तस्कर गिरफ्तार, पांच बच्चे मुक्त

Muzaffarpur News: जिले के रेलवे स्टेशन से खुलने वाली मुजफ्फरपुर- बेंगलुरु एक्सप्रेस से आरपीएफ की टीम ने मानव तस्करों के चंगुल से पांच नाबालिग बच्चों को मुक्त कराया. दो मानव तस्करों को टीम ने गिरफ्तार भी किया है.

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर से खुलने वाली ट्रेनों के जरिये मानव तस्करी का खेल चल रहा है. सोमवार को मुजफ्फरपुर- बेंगलुरु एक्सप्रेस (15228 ) रात के दस बजे पश्चिम बंगाल के दानकुनी जंक्शन पर पहुंची. इनपुट के आधार पर आरपीएफ की टीम ने मानव तस्करों के चंगुल से पांच नाबालिग बच्चों को मुक्त कराया. इसमें दो मानव तस्करों को टीम ने गिरफ्तार भी किया है.

बच्चों को ले जा रहे थे बेंगलुरु

आरपीएफ के अनुसार सभी बच्चे बिहार के हैं. सभी को बाल श्रम के लिए बहला-फुसला कर बेंगलुरु ले जा रहे थे. जानकारी दी गयी कि रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) व सहयोगी, एसोसिएशन फॉर वॉलंटरी एक्शन के साथ समन्वय में इस बचाव अभियान को अंजाम दिया गया. मानव तस्करों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गयी है. वहीं सभी बच्चों को पुनर्वास प्रक्रिया के लिए सीडब्लूसी के समक्ष पेश किया गया है. बता दें कि बीते एक महीने में मुजफ्फरपुर-बेंगलुरु एक्सप्रेस से दूसरी बार बच्चों को मुक्त करवाकर मानव तस्करों को पकड़ा गया है.

ALSO READ: Muzaffarpur Weather: सुबह-शाम ठंड का एहसास, कोहरे ने बढ़ाई कनकनी, जानिए आज का वेदर रिपोर्ट

मोबाइल उड़ाने वाले शातिर गिरफ्तार

गाड़ी संख्या 14006 लिच्छवी एक्सप्रेस से आरपीएफ की टीम ने मोबाइल उड़ने वाले शातिर को घेर कर गिरफ्तार किया है. आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार के नेतृत्व में मंगलवार शाम कार्रवाई हुई. पकड़े गए शातिर की पहचान सदर थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव के रहने वाले कमल पासवान के रूप में हुई है. पूछताछ में उसने बताया कि लिच्छवी एक्सप्रेस में ही दो मोबाइल चोरी किया है. आरपीएफ के अनुसार दोनों मोबाइल के अनुमानित कीमत 50 हजार रुपये है. शिकायत दर्ज करते हुए मामले को जीआरपी को सौंप दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें