25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Muzaffarpur News: 1.5 करोड़ की विदेशी सिगरेट के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, बांस के बीच छिपा कर ले जा रहे थे दिल्ली

Muzaffarpur News: जिले की डीआरआई टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए डेढ़ करोड़ की विदेशी सिगरेट को जब्त किया है. तस्कर कंटेनर में बांस के बीच छिपा कर सिगरेट को दिल्ली ले जा रहे थे. जब्त सिगरेट म्यांमार से निर्मित बताई जा रही है.

Muzaffarpur News: जिले में नशीले पदार्थ के खिलाफ चल रहे अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. मुजफ्फरपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक कंटेनर से विदेशी सिगरेट की बड़ी खेप को जब्त किया है. बाजार में इसकी कीमत डेढ़ करोड़ रुपए बताई जा रही है. तस्कर ने विदेशी सिगरेट की खेप को बांस के नीचे छिपा रखा था. 

बांस के बीच छिपा रखा था सिगरेट

मुजफ्फरपुर में DRI टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए डेढ़ करोड़ रुपए से अधिक की विदेशी सिगरेट की एक बड़ी खेप को जब्त किया है. तस्कर ने विदेशी सिगरेट की खेप को बांस के नीचे छिपा रख था. जानकारी के अनुसार, जब्त की गई सिगरेट नॉर्थ ईस्ट म्यांमार से निर्मित बताई जा रही है. सिगरेट की खेप को गुवाहाटी के रास्ते दिल्ली ले जाया जा रहा था.

दो तस्कर हुए गिरफ्तार

DRI की टीम ने छापेमारी के दौरान मौके से यूपी के मुरादाबाद जिले के रहने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार भी किया है. गिरफ्तार तस्करों से टीम लगातार पूछताछ करने में जुटी हुई है. पूछताछ के दौरान तस्करों ने बताया कि विदेश में बनी हुई सिगरेट को तस्कर नए साल के मौके पर राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में सप्लाई करने वाले थे.

बांस के बीच छिपा रखा था सिगरेट

सूत्रों के अनुसार, DRI की टीम को एक गुप्त सूचना मिली थी कि म्यांमार में बनी हुई सिगरेट की बड़ी खेप की तस्करी राजधानी दिल्ली और इसके आसपास के इलाके के सप्लाई करने के लिए मुजफ्फरपुर के रास्ते हो रही है. सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए DRI की टीम ने जांच अभियान को तेज किया. जांच के दौरान गायघाट थाना क्षेत्र के NH 57 टोल प्लाजा के पास एक कंटेनर HR 55X 7271 आता हुआ दिखा. टीम ने घेराबंदी करते हुए कंटेनर को रोका और जांच किया. कंटेनर की तलाशी के दौरान पाया गया कि कंटेनर पर लोड बांस के बीच ईस्ट एशिया की म्यांमार में बनी हुई सिगरेट की बड़ी मात्रा छिपा कर रखी गई है. टीम ने करवाई करते हुए विदेशी सिगरेट को जब्त कर लिया.

मुजफ्फरपुर की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

लिंकेज की जानकारी जुटाने में लगी DRI 

DRI की टीम सिगरेट को जब्त कर मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है. विदेशी सिगरेट के बैकवर्ड लिंकेज और फॉरवर्ड लिंकेज की जानकारी जुटाई जा रही है.

बिहार क्राइम से जुड़ी ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

ALSO READ: Raxaul Airport Update: रक्सौल एयरपोर्ट पर CM नीतीश ने दिया बड़ा अपडेट, बोले- जितनी जमीन की आवश्यकता होगी…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें