Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में चूल्हे से निकली चिंगारी से लगी आग में एक महिला झुलसकर मर गई है. मृतका चूल्हे के पास बैठकर खाना बना रही थी. मृतका की पहचान शंकर राय की पत्नी गणिता देवी के रूप में की गई है. मृतका के देवर ने कहा कि भाभी खाना बना रही थी इसी दौरान चिंगारी कपड़े पर पड़ गई. देखते ही देखते आग महिला की साड़ी में आग लग गई और वह बुरी तरह झुलस गई. महिला की चीख पुकार सुनकर परिजन दौड़े और किसी तरह आग पर काबू पाया. तब तक शरीर का आधा हिस्सा झुलस गया था. आनन फानन में परिजन महिला को पास से अस्पताल में लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. मेडिकल कॉलेज ले जाने के क्रम में महिला ने दम तोड़ दिया. घटना सकरा थानाक्षेत्र के केशोपुर गांव की है.
पति करता है मजदूरी
जानकारी के अनुसार, महिला तीन बच्चों की मां हैं. उसके पति मजदूरी करते थे. हादसे की जानकारी सकरा पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए SKMCH भेज दिया. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.
मुजफ्फरपुर की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मुजफ्फरपुर की दूसरी खबर पढ़ें
मुजफ्फरपुर पुलिस दहेज के लिए विवाहिता की हत्या के आरोपी के घर पर आज बैंड बाजा के साथ पहुंची और उसके घर पर इश्तेहार चिपकाया. साथ ही चेतावनी दी कि अगर आरोपी आत्मसमर्पण नहीं करता है तो उसके घर की कुर्की जब्ती की जाएगी. बता दें, पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के मनियारी थाना क्षेत्र के जमरूआ गांव का है. जहां बीते वर्ष दहेज के लिए एक विवाहिता की हत्या कर दी गई थी. मामले में मृतक विवाहिता के परिजन के आवेदन के आलोक में मनियारी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. वही प्राथमिकी दर्ज करने के बाद से ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी. लेकिनस, गिरफ्तारी के डर से आरोपी लगातार फरार चल रहे थे. इसके बाद अब कोर्ट से इस्तेहार जारी होने के बाद मनियारी थाना की पुलिस थाना प्रभारी देवव्रत कुमार के नेतृत्व में आज दलबल के साथ थाना क्षेत्र के जमरूआ गांव स्थित आरोपी के घर पर पुलिस बैंड बाजा के साथ पहुंची और फरार आरोपी के घर पर इस्तेहार चस्पा किया.