Muzaffarpur News: रेड लाइट एरिया में 17 साल की नाबालिग बच्ची को शराब पिलाकर जबरन देह व्यापार कराने के केस में फरार चल रही दो महिला को पुलिस ने 11 साल बाद गिरफ्तार किया है. चतुर्भुज स्थान चौक के पास से ही दोनों को दबोचा गया है. पकड़ी गयी महिला में चंदा खातून व मुन्नी खातून शामिल है. केस के आइओ दारोगा नीलू कुमारी ने शनिवार को उनको कोर्ट में प्रस्तुत करके न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
जबरन गलत काम करने का दबाव देती थी
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, नगर थाने में 24 नवंबर 2014 को 17 साल की नाबालिग बच्ची ने जबरन देह व्यापार कराने को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसमें बताया था कि वह मिठनपुरा थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले की रहने वाली है. उसके माता- पिता की मृत्यु होने के बाद आर्थिक स्थिति खराब हो गयी. परिवार के तीन बहन होने के कारण वह शुक्ला रोड में भोला के यहां चौका- बर्तन का काम करने लगी. भोला की पत्नी पत्नी उसपर गलत काम कराने का दबाव देने लगी.
इनकार करने पर जमकर मारपीट किया. उसको शराब पिलाकर जबरन उससे गलत काम करवाती थी. वह तरह- तरह की धमकी देती थी. उसके यहां किसी तरह से दो माह तक रही उसके बाद भागकर पुरानी गुदरी चंदा के यहां आयी. वहां भी उससे गलत कराया जाने लगा. उसको गलत काम कराने के लिए पटना भेजी जाने लगी. मुजफ्फरपुर में भी इधर- उधर उसको भेजा जाता था. वहां से भागकर वह अपनी बड़ी बहन के घर आ गयी.
शादी करने को तैयार नहीं हुए परिवार के लोग
कुछ दिन बाद बड़ी बहन से विवाद हो गया तो वह चंदा प्रकाश के यहां चली आयी. वहां भी उससे देह व्यापार कराया जाने लगा. इस बीच उसकी दोस्ती नौशाद नाम के एक लड़के से हो गयी. वह उससे शादी करना चाहती थी. लेकिन, उसके परिवार के लोग तैयार नहीं हुए. इस बात की जानकारी कार्यक्रम प्रबंधक महिला डेवलपमेंट सेंटर को लगी. वे लोग कागजी प्रक्रिया करने के बाद सेवा संकल्प विकास समिति बालिका गृह भिजवा दिया. वहां गृह माता मीनू देवी के समक्ष अपना बयान पढ़कर समझ ली है.
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी :Mughal Harem Stories : मुगल हरम की औरतों ने मौत की परवाह किए बिना रात के अंधेरे में प्रेम को दिया अंजाम
Magadha Empire : सुनिए मगध की कहानी, एक था राजा बिम्बिसार