13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर में ढोली स्टेशन के पास लेवल क्रॉसिंग पर जल्द बनेगा ROB , डीआरएम ने दिया बड़ा अपडेट

Muzaffarpur-Samastipur Railway Section: सोनपुर मंडल के डीआरएम विवेक भूषण सूद ने जल शक्ति राज्य मंत्री डॉ. राज भूषण चौधरी को बताया कि कई मांगों को लेकर रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेजा जा चुका है. बहुत जल्द इन मांगों पर काम शुरू हो जायेगा.

Muzaffarpur-Samastipur Railway Section: मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर रेलखंड पर ढोली स्टेशन के पास लेवल क्रॉसिंग (79) पर रेल ओवर ब्रिज (ROB) की कवायद चल रही है. इसमें पुल निर्माण के लिये सर्वे और डीपीआर को लेकर कंसल्टेंसी वर्क स्वीकृत है. जल शक्ति राज्य मंत्री डॉ. राज भूषण चौधरी को यह जानकारी सोनपुर मंडल के डीआरएम विवेक भूषण सूद ने दी है. यह भी स्पष्ट किया गया है कि रेल ओवर ब्रिज निर्माण के लिये पीडब्ल्यूपी के तहत कार्य प्रस्तावित किया जायेगा.

क्या-क्या मांग है

डीआरएम विवेक भूषण सूद ने डॉ. राज भूषण चौधरी को बताया कि स्वीकृति मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. बता दें कि मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र के सकरा विधान सभा क्षेत्र में आरओबी व ट्रेन के ठहराव के संदर्भ में जल शक्ति राज्य मंत्री ने डीआरएम को पत्र लिखा था. जिसमें ढोली में आरओबी के स्थानीय लोगों की दो और मांग शामिल है.

इसे भी पढ़ें: Bihar Weather: बिहार के 31 जिलों में इस दिन तक जारी रहेगा कोहरे का प्रकोप, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

ढोली में अवध-असम के ठहराव का भेजा जा चुका है प्रस्ताव

डीआरएम ने बताया कि ढोली में अवध असम एक्सप्रेस के ठहराव के का निर्णय रेलवे बोर्ड के स्तर से होगा. गाड़ी संख्या-15909/10 अवध असम एक्सप्रेस के ढोली स्टेशन पर ठहराव को लेकर बीते वर्ष नवंबर माह में मुख्यालय स्तर से रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेजा जा चुका है. इसके साथ ही सुबह के 8 बजे समस्तीपुर से मुजफ्फरपुर तक चलने वाली पैसेंजर ट्रेन कोरोना के समय बंद कर दी गयी थी. जिसे चालू करने के बारे में डीआरएम ने बताया कि मेमू रैक की उपलब्धता व रेलवे बोर्ड की अधिसूचना के बाद ही परिचालन संभव है.

इसे भी पढ़ें: कब तक पूरा होगा चार मंजिला बैरिया बस स्टैंड का सपना? मंत्री ने कर दिया खुलासा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें