26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर में हल्दी-रस्म का बढ़ता ट्रेंड, शादी में अब अनिवार्य हो गई है ये खास परंपरा

Muzaffarpur Wedding Trend: मुजफ्फरपुर में इन दिनों शादी से पहले हल्दी-रस्म का चलन तेजी से बढ़ता जा रहा है. लड़का और लड़की पक्ष इस विशेष रस्म को धूमधाम से मनाते हैं, जिसके लिए अलग से बजट तैयार किया जाता है और खरीदारी की जाती है.

Muzaffarpur Wedding Trend: मुजफ्फरपुर में इन दिनों शादी से पहले हल्दी-रस्म का चलन तेजी से बढ़ता जा रहा है. लड़का और लड़की पक्ष इस विशेष रस्म को धूमधाम से मनाते हैं, जिसके लिए अलग से बजट तैयार किया जाता है और खरीदारी की जाती है. इसके चलते हल्दी रस्म के लिए एक नया बाजार भी तैयार हो गया है, जहां विभिन्न प्रकार के कपड़े और आभूषण उपलब्ध हैं.

एक दिनी रस्म के लिए 10 से 15 हजार रुपये का खर्च

हल्दी रस्म के दौरान लड़का और लड़की पक्ष पीले रंग के कपड़े पहनते हैं, जिसमें पीली साड़ी, लहंगा-चोली, फ्लोर लेंथ गाउन और सलवार-सूट की अच्छी खपत हो रही है. महिलाएं कृत्रिम आभूषण पहनने के साथ हल्दी के लिए पीला थाली भी खरीद रही हैं. वहीं, लड़का पक्ष के लिए पीले रंग का कुर्ता-पजामा और धोती की बिक्री सबसे अधिक हो रही है. इन कपड़ों की खरीदारी के लिए शादी वाले परिवारों ने बाजार से जमकर खरीदारी की है, और इस एक दिनी रस्म के लिए 10 से 15 हजार रुपये खर्च कर रहे हैं.

हल्दी रस्म के कपड़ों का कारोबार

इस ट्रेंड के कारण हल्दी रस्म के कपड़ों का कारोबार 25 से 30 करोड़ रुपये तक होने का अनुमान है. कपड़ा विक्रेता आनंद चाचान का कहना है कि पिछले दो-तीन सालों से हल्दी रस्म का चलन बढ़ा है, और उन्होंने इस रस्म के लिए विभिन्न वेराइटी के कपड़े स्टॉक किए हैं. यह प्रचलन अब मध्यमवर्गीय परिवारों में भी देखने को मिल रहा है.

हल्दी रस्म के बिना शादियों की चर्चा भी अधूरी सी लगती है

आजकल शादियों में हल्दी रस्म एक अनिवार्य परंपरा बन गई है. परिवार के सदस्य एक जैसे कपड़े पहनकर इस रस्म को विधिपूर्वक निभाते हैं, जो इस पल को यादगार बना देता है. हल्दी रस्म के दौरान ली गई तस्वीरें समय के साथ परिवार की यादों का हिस्सा बन जाती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें