-हर माह एक हजार से अधिक की हुई बिक्री
मुजफ्फरपुर.
जिले में इस बार ठंड में नेबुलाइजर की बिक्री बढ़ गयी. हर माह करीब एक हजार से अधिक की नेबुलाइजर की बिक्री हुई है. बिहार केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के रंजन कुमार साहू की मानें तो चार लाख से अधिक की नेबूलाइजर की बिक्री हुई है. उन्होंने कहा कि आम दिनों में भी नेबुलाइजर की बिक्री होती हैं. लेकिन ठंड में इसकी बिक्री बढ़ गयी है. नेबुलाइजर की कीमत 2500 रुपये से शुरू होती है और चार हजार तक की रेंत तक आती हैं.बच्चे पड़ रहे बीमार, सर्वाधिक मशीनें बिकीं
शहर में बढ़ा पॉल्यूशन व दमा के साथ साथ जिन लोगों और बच्चों को सांस लेने में तकलीफ होती है, उन्हें नेबुलाइजर मशीन लगानी पड़ती है. शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ चिन्मयी शर्मा कहते हैं कि इस बार पड़े ठंड में सबसे अधिक बच्चों को इसका इस्तेमाल करना पड़ा है. कहा कि प्रदूषण व सांस की बीमारियों से बचने के लिए नेबुलाइजर मशीन लगाना पड़ता हैं. नेबुलाइजर मशीन में एक कप लगा हुआ रहता है, जिसमें लिक्विड दवा डालनी होती है और वहीं दवा धुंध बन कर फेस मास्क की मदद से सीधा फेफड़ों तक जाती है. अक्सर जब सर्दी, खांसी या कफ हो जाता है, तो स्टीम लेने की सलाह डॉक्टर देते हैं, जिसके लिए नेबुलाइजर मशीन का इस्तेमाल किया जाता है. अगर कोई दवा डॉक्टर ने बतायी है, तो उसका भी कप में प्रयोग होते हैं.नेबुलाइजर के फायदे
नेबुलाइजर मशीन इस्तेमाल करने के कई फायदे होते हैं. जैसे -बलगम को कम करता है. नेबुलाइजर के उपयोग से सांस संबंधित दिक्कतें भी कम हो सकती हैं, क्योंकि ये मांसपेशियों को आराम देकर व फेफड़ों में जम रहे बलगम को कम करता है. नेबुलाइजर लिक्विड दवा को धुंध में बदलता है, तो दवाई सांस के जरिये सीधा फेफड़ों में जाती हैं, जिस वजह से हर दवाई बेहतर तरह से असर करके तेजी से राहत दे सकती है. सर्दी-खांसी: नेबुलाइजर सर्दी, खांसी और कफ जैसी परेशानी को दूर करने के लिए अच्छा माना जा सकता है. नेबुलाइजर का इस्तेमाल करने से सर्दी से संबंधित सारी तकलीफ दूर होती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है