New Year Party: एक जनवरी को शहर के चार पार्कों में लोग नए साल का सेलिब्रेशन कर पाएंगे. नगर निगम की ओर से इसकी तैयारी की जा रही है. सबसे अधिक भीड़ क्लब रोड स्थित जुब्बा सहनी पार्क और कंपनीबाग के सिटी पार्क में होगी. दोनों पार्कों का टिकट 10 रुपए रखा गया है. यहां बच्चों के खेलने के लिए मैदान, झूले सहित बैठने के लिए कुर्सियां है. दोनों पार्को को रंग-बिरंगे लाइट से सजाया जा रहा है.
इसके अलावा रंग-बिरंगे बैलून भी लगाए जाएंगे. इन पार्कों में युवाओं और बच्चों की अधिक भीड़ उमड़ती है. दोनों पार्कों में लगे फव्वारे की मरम्मत करायी जा रही है. रात में पार्क खूबसूरत दिखे इसके लिए कई तरह के लाइट लगाए जा रहे हैं. शौचालय में टाइल्स की मरम्मत की गयी है और पूरे पार्क में फूलों से सजावट की भी व्यवस्था की गयी है. लोग नए साल के पहले दिन यहां आकर यादगार लम्हा बनाए, इसके लिए निगम प्रशासन जुटा हुआ है.
इंदिरा प्रियदर्शिनी पार्क और अमृत भारत पार्क भी तैयार
नए साल पर कंपनीबाग स्थित इंदिरा प्रियदर्शिनी पार्क और डीएम आवास के सामने अमृत भरत पार्क भी लोगों के स्वागत के लिए तैयार है. यहां भी लोग नए साल का जश्न मनाने आएंगे. इन पार्कों को भी गुब्बारों से सजाया जाएगा और रंग-बिरंगे लाइट लगाए जायेंगे. यहां नए तरह के फूल भी लगाए गए हैं, जिससे पार्कों की सुंदरता बढ़े. महापौर निर्मला साहू और उपमहापौर डॉ मोनालिसा ने पिछले दिनों सभी पार्कों का भ्रमण किया था और नए साल के लिए उसे तैयार करने का निर्देश दिया था. शहर के सभी पार्क सुबह से लेकर रात्रि आठ बजे तक खुले रहेंगे. लोगों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए यहां सुरक्षा का इंतजाम भी किया गया है. नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने पार्कों में होने वाली भीड़ को देखते हुए विशेष इंतजाम किए हैं.
मैरिन ड्राइव भी बनेगा नए साल के जश्न का केंद्र
इस बार नए साल के जश्न का केंद्र मैरिन ड्राइव भी बनेगा. नगर निगम की ओर से यहां सजावट की जाएगी. यहां पहले से ही रंग-बिरंगे बल्ब लगे हुए हैं.. इसके अलावा विभिन्न प्रकार के अन्य बल्ब भी लगाए जाएंगे. यहां लोगों के बैठने के लिए सीमेंटेड कुर्सियां हैं और पथ का निर्माण भी हो चुका है. नगर निगम इस लेक की सजावट में जुटा हुआ है. खाली जगह होने के कारण यहां लोग नए साल का जश्न मनाएंगे. नए साल में पहली बार यहां लोगों की भीड़ लगेगी.
ये भी पढ़ें.. New Year Party: नए साल के जश्न पर 31 दिसंबर की रात होंगे रंगारंग कार्यक्रम, पटनाइट्स करेंगे धमाल