करजा थाना के चमरूआ में टीम ने की छापेमारी मोबाइल, आधार कार्ड, बैंक पासबुक किया जब्त प्रतिनिधि, मड़वन करजा थाना क्षेत्र के चमरूआ में एनआइए की टीम गुरुवार की सुबह छापेमारी की और मो मुमताज के पुत्र मो आबिद से पूछताछ की़ इस दौरान उसके घर के आसपास भी किसी को रुकने नहीं दिया गया़ टीम ने घर के सभी सदस्यों को एक कमरे में बैठाकर घंटे भर तक पूछताछ की़ वहीं मो आबिद के मोबाइल को खंगाला और कागजात की जांच की़ साथ ही टीम ने मो आबिद का मोबाइल, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक जब्त कर अपने साथ ले गयी़ इस दौरान मड़वन सीओ मुकेश कुमार, एमओ विवेक आनंद भी मौजूद थे़ हालांकि मामले को लेकर कोई भी अधिकारी कुछ बताने से परहेज करते रहे़ स्थानीय लोगों ने बताया कि मो आबिद मड़वन स्थित ग्रिल दुकान में मिस्त्री का काम करता है़ उसके पिता पेंटर का काम करते है़ं वहीं उसका छोटा भाई पकड़ी चौक पर दर्जी का काम करता है़ उसके किसी संगठन से जुड़े होने की चर्चा है़ केंद्रीय गृह विभाग के आदेश पर एनआइए की टीम पहुंचकर गहन जांच की है़ इस दौरान सुरक्षा को लेकर जिले से पुलिस बल को मंगाया गया था़ करजा पुलिस तक को भी कार्रवाई की जानकारी नहीं दी गयी थी़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है