प्रतिनिधि, मोतीपुर मोतीपुर में अंचल में अंचल कर्मियों और भू-माफियाओं के मजबूत गठबंधन का मामला सामने आया है. अंचल क्षेत्र के नरियार में बिहार सरकार की नौ बीघा जमीन को अंचल कर्मियों ने विभिन्न रैयतों के नाम कर दिया है. बताया जा रहा है कि यह सभी भूमि बिहार सरकार के नाम पर थी. इसकी शिकायत मिलने के बाद शुक्रवार को एसडीएम पश्चिमी श्रेया श्री अंचल कार्यालय पहुंची और मामले की जांच की. सम्बधित कर्मचारी व आरओ को जमकर फटकार लगायी. एसडीएम ने सीओ को जमीन का सीमांकन कराने का आदेश दिया. तत्कालीन कर्मचारी व सीओ का फिलहाल तबादला हो चुका है. मालूम हो कि नरियार गांव के आदेश कुमार ने एसडीएम को आवेदन देकर बिहार सरकार की नौ बीघा जमीन विभिन्न रैयतों के नाम से दर्ज किये जाने का आरोप लगाया था. आवेदक ने आरोप लगाया था कि वर्तमान में रैयत उक्त भूमि को औने-पौने भाव में बिक्री भी कर रहे हैं. पुराने सर्वे में यह भूमि बिहार सरकार के नाम से दर्ज है. एसडीएम के समक्ष जांच के दौरान आवेदक भी पेश हुए. साक्ष्य भी उन्हें उपलब्ध कराया. एसडीएम ने सम्बधित कर्मचारी व आरओ को फटकार लगायी. कार्य प्रणाली में सुधार लाने का सख्त निर्देश दिया. सीओ को शीघ्र भूमि की पैमाइश कराने को कहा गया है. बिहार सरकार की यह जमीन एनएच किनारे अवस्थित है. मामला सामने आने के बाद अब आवेदक को रैयतों द्वारा धमकी भी दी जा रही है. मामले के खुलासे से अंचल कर्मियों में हड़कम्प मचा हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है