मुजफ्फरपुर.
बीआरएबीयू की ओर से अवकाश को लेकर दो दिन पूर्व जारी आदेश में संशाेधन किया गया है. कुलसचिव की ओर से मंगलवार को जारी पत्र में कहा गया है कि अब प्रशासनिक भवन स्थित कार्यालय एक जनवरी तक खुले रहेंगे. हालांकि कर्मचारियों को उपस्थित रहने की बाध्यता नहीं होगी. जो कर्मी इच्छुक हाेंगे वे उपस्थित होंगे. इस अवधि में कार्य करने के बादले उन्हें भविष्य में क्षतिपूर्ति अवकाश दिया जायेगा. पूर्व में जारी पत्र में कुलसचिव कार्यालय, वित्त विभाग और परीक्षा विभाग के कार्यालयों की छुट्टी 28 दिसंबर तक रद्द की गयी थी. कर्मचारी संगठन की ओर से विरोध जताने पर विश्वविद्यालय ने आदेश को संशोधित किया है. जारी पत्र में कहा गया है कि 30 दिसंबर को कुलाधिपति का कार्यक्रम निर्धारित है. ऐसे में संबंधित विभाग खुले रहेंगे. कार्यालय खुलने पर संबंधित विभाग के पदाधिकारी कर्मचारियाें के साथ कार्य स्थल पर उपस्थित रहेंगे. कर्मचारी संघ की ओर से बताया गया कि कर्मियों से अनुरोध किया गया है कि वे अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यों को ससमय निष्पादित करने में सहयोग करें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है