वाल्मीकिनगर. बिहार सरकार द्वारा जारी किसान ऐप की जानकारी कृषि सलाहकारों द्वारा हर पंचायत में किसान चौपाल लगाकर किया जा रहा है. इसी क्रम में शनिवार को वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के संतपुर-सोहरिया पंचायत के पंचायत भवन में कृषि चौपाल लगाकर बिहार किसान ऐप की जानकारी किसानों को दी गयी. उक्त चौपाल मुखिया प्रतिनिधि रमेश कुमार महतो की अध्यक्षता में की गयी. इस बाबत जानकारी देते हुए प्रखंड बगहा दो के प्रखंड तकनीकी प्रबंधक शशांक नवल ने बताया कि बिहार सरकार द्वारा जारी किए गए किसान ऐप की जानकारी और अपलोडिंग के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी है. साथ ही बताया गया कि इस ऐप के माध्यम से किसान सरकार द्वारा किसान हित में किए गए सभी प्रकार की जानकारी ले सकेंगे. जैसे पीएसीएस, अवस्थित कार्यालय एवं संबंधित कर्मी, मंडी की उपलब्धता आदि कई जानकारी इस ऐप के माध्यम से जान सकेंगे. किसान बंधुओं को उनके मोबाइल में ऐप को अपलोड कर दिखाया और समझाया गया है. ताकि किसान इस ऐप के जरिए कृषि संबंधित सभी जानकारी मोबाइल में खुद ही देख सकेंगे. मौके पर कृषि समन्वयक अमरीश कुमार, सहायक तकनीकी प्रबंधक आशुतोष कुमार, ग्रामीण किसान मुरारी गिरी, सत्येंद्र सिंह, लक्ष्मण राय, दिनेश काजी, नारायण महतो, राम प्रसाद, बलराम राय समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है