मुजफ्फरपुर.
निगरानी केस वाले जिले के विभिन्न प्रखंडों के एक सौ से अधिक शिक्षकों को नियुक्ति पत्र नहीं मिलेगा. शिक्षा विभाग की ओर से इसको लेकर विभिन्न जिलों को पत्र भेजा है. कहा है कि सक्षमता परीक्षा में उत्तीर्ण हुए शिक्षकों को जिला स्तर पर समारोह का आयोजन कर औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया जाना है. हालांकि, आचार संहिता लागू होने से मुजफ्फरपुर का नाम सूची में शामिल है. जिले में एक सौ से अधिक शिक्षकों के खिलाफ निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने वर्ष 2006 से 2015 के बीच फर्जी प्रमाणपत्र के आधार पर पंचायत व नगर निकाय के माध्यम से नियुक्ति प्राप्त कर ली थी. प्रमाणपत्र में फर्जीवाड़ा मिलने पर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है