मीनापुर : मकसूदपुर पंचायत के मुखिया बरुण सरकार का गांव शाहपुर के ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है. ग्रामीणों ने ””””रोड नहीं तो वोट नहीं और कोई नेता गांव में प्रवेश न करे इसका बोर्ड लगा दिया है. शाहपुर गांव में सड़क निर्माण नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने रोड नहीं तो वोट नहीं का बैनर लेकर सोमवार को सड़क पर प्रदर्शन कर नेताओं का विरोध किया. ग्रामीणों का कहना है कि यह गांव अब भी पिछड़ा हुआ है. गांव को प्रखंड मुख्यालय सहित स्थानीय बाजार से जोड़ने वाली सड़क जर्जर है. उसकी मरम्मत नहीं होने से ग्रामीणों में नाराजगी है. ग्रामीणों ने बताया कि हमारे पंचायत से विधायक, गांव से मुखिया व पंचायत समिति सदस्य भी हैं. इनके द्वारा चुनाव के समय बड़े- बड़े वादे किये गए . लेकिन अपने किये गये वादे पर कोई भी जनप्रतिधि खरा नहीं उतर सके. मुखिया बरुण सरकार ने कहा कि उसने 2019 में ही बिहार लोक शिकायत अधिकार अधिनियम में शिकायत की थी. मामले की सुनवाई के बाद 2022 में डीपीआर बनायी गयी थी. तकनीकी अनुमोदन एवं प्रशासनिक स्वीकृति हेतु मुख्य अभियंता-3 ग्रामीण कार्य विभाग पटना को भेजा गया. उसके बाद डीएम मुजफ्फरपुर व ग्रामीण कार्य विभाग प्रमंडल मुजफ्फरपुर पूर्वी-2 को पत्राचार के माध्यम से कई बार जानकारी दी गयी, बावजूद आजतक सड़क का निर्माण नहीं हो सका है. मौके पर उदय शंकर राय, अनीत कुमार, जितेन्द्र पासवान, रामदेव राय, मुकेश कुमार, कुणाल कुमार, रौशन पटेल, राजू पटेल, बाबूल, साहिल, आदर्श कुमार सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे.
Advertisement
शाहपुर के लोग सड़क के लिए करेंगे मतदान का बहिष्कार
मीनापुर के मुखिया बरुण सरकार का गांव शाहपुर के ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement