मुजफ्फरपुर.
बांग्लाभाषी समुदाय ने हरिसभा मध्य विद्यालय के प्रांगण में मां जगधात्री की मूर्ति स्थापित कर पूजन किया. पूजा सुबह नौ बजे शुरू हुई. पूजा समिति के मुख्य पुरोहित सुकांत बनर्जी ने कराया. भक्तों के बीच महाभोग भी बंटा. शाम में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए. जिसमें बांग्ला भाषी समुदाय के पुरुष और महिलाओं ने नृत्य व संगीत पेशकर दर्शकों का मन मोह लिया. समिति के कार्यकारिणी सदस्य अनिकेत घोष ने बताया कि माना जाता है कि मां जगधात्री दुनिया को एक साथ रखती हैं और वे ही रक्षक हैं. इस दिव्य शक्ति का जश्न मनाने के लिए लोग जगधात्री पूजा करते हैं. मां अपने चार हाथों में एक तीर, एक धनुष, एक चक्र और एक शंख धारण करती हैं.मां जगधात्री की मूर्ति एक हाथी पर ऊंची खड़ी है. वह शेर की सवारी करती हैं और दिव्य दिखती हैं. पूजा में समिति के सदस्यों में अमरनाथ चटर्जी, देवाशीष गुहा, विजय दास, अनिकेत घोष, सौमित्र बनर्जी, चंदन राय, अर्पण बोस, प्रणय मजूमदार, कौशिक दास, रमा बनर्जी, नीला बोस, पियाली चटर्जी, शुभ्रलेखा सिन्हा, अनीता घोष, शुक्ला बोस, श्रावणी दास मुख्य रूप से मौजूद रहीं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है