25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Cyber Fraud: आपका पर्सनल डाटा हो रहा लीक, हो सकते हैं ठगी के शिकार, जानें बचाव के उपाय

Cyber Fraud: डिजिटल अरेस्ट के तरीकों से मुजफ्फरपुर से करोड़ों रुपयों की ठगी की गयी है. मिठनपुरा की एक महिला से तो 60 लाख ठग लिए गए. आइये जानते हैं साइबर एक्सपर्ट ने इससे बचने के क्या उपाय बताया.

Cyber Fraud: साइबर ठगी के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए प्रभात खबर ने शनिवार को चैंबर ऑफ कॉमर्स में साइबर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया. इसमें हर उम्र के विभिन्न क्षेत्रों के लोग शामिल हुए. साइबर एक्सपर्ट अनिकेत पीयूष ने लोगों को साइबर ठगी के कई तरीकों से अवगत कराया और उससे बचने के उपाय बताएं. उन्होंने पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से देश के विभिन्न भागों के अलावा मुजफ्फरपुर में हो रहे साइबर फ्रॉड के कई उदाहरण बताया. अनिकेत पीयूष ने कहा कि डिजिटल अरेस्ट के तरीकों से मुजफ्फरपुर से करोड़ों रुपयों की ठगी की गयी है. मिठनपुरा की एक महिला से तो 60 लाख ठग लिए गए.

डिजिटल अरेस्ट ठगी का नया तरीका, सतर्क रहे

एक्सपर्ट अनिकेत पीयूष ने कहा कि इन दिनों साइबर अपराधियों ने डिजिटल अरेस्ट एक नया तरीका निकाला है. इसमें किसी को फोन कर कहा जाता है कि आपका बेटा या रिश्तेदार रेप केस में फंस गया है या आपका मोबाइल नंबर या कागजात गैरकानूनी कार्य में शामिल है या आपका मोबाइल नंबर बंद होने वाला है. आप 9 नबर को दबाएं. जैसे ही आप नंबर को दबाते हैं तो फिर आपका मोबाइल किसी दूसरे फोन से कनेक्ट हो जाता है. फिर आपसे कहा जाता है कि आपको वीडियो कॉल जा रहा है, उसे उठाएं. वीडियो कॉल पर एक पुलिस अधिकारी के वेश में व्यक्ति रहता है. वह आपको कहता है कि आप पर केस हो चुका है और वारंट निकल चुका है. विभिन्न स्टेट के वारंट की कॉपी भी आपके व्हाट्सएप पर भेज दी जाती है और इसके समझौते के लिए रुपयों की मांग की जाती है. इसमें अधिकतर लोग डर के कारण फंसते हैं और अपनी जमा-पूंजी उसके बताए गए नंबर पर ट्रांसफर कर देते हैं. अब तक पूरी दुनिया में डिजिटल अरेस्ट जैसा कोई कानून नहीं है. जब भी इस तरह का फोन आए, डरे नहीं और फोन काट दें और इसकी शिकायत 1930 पर करें

Muzaffarpur News 1
कार्यशाला

कार्यशाला में शामिल 11 व्यक्ति का लीक मिला इमेल नंबर

एक्सपर्ट ने लोगों को बताया कि आप गूगल क्राेम से haveibeenpwned.com साइट खोलें और उसमें अपना ईमेल नंबर लिख कर प्रोसेस करें. एक्सपर्ट के सुझाव के अनुसार जब लोगों ने अपना ईमेल चेक किया तो उसमें 11 लोगों का इमेल लीक पाया गया. अनिकेत पीयूष ने बताया कि आपका ईमेल लीक होने के कारण आपने या आपके परिवार में किसी ने आपके मोबाइल से किसी तरह का सोशल साइट्स का इस्तेमाल किया होगा, उसमें आपका ईमेल नंबर डालना होगा. उस साइट से आपका डाटा चोरी हो गया है. ऐसी स्थिति में आप कभी भी साइबर ठग का शिकार हो सकते हैं. इससे बचने का एक ही उपाय है कि आप किसी तरह के फोन से घबराएं नहीं. फोन आने पर साइबर सेल में शिकायत करें.बैंक और सोशल साइट्स पर रखें अलग ईमेल रखें. जो ईमेल बैंक में आपने दिया है या जो मोबाइल नंबर आपके अकाउंट में दर्ज है. उसका इस्तेमाल सोशल साइट्स पर नहीं करें.

एक छोटा मोबाइल रखे, जिस पर ओटीपी आए

एक्सपर्ट ने लोगों को सलाह दी गयी कि घर में एक छोटा मोबाइल रखें, जिसमें बैंक में दिए गए मोबाइल नंबर का सिम लगा हो. इस फोन को घर में रखे. अगर आपका स्मार्ट फोन गुम भी हो गया तो कोई आपके अकाउंट से रुपया का ट्रांसफर नहीं कर पाएगा. यदि आपके स्मार्ट फोन में ही वह नंबर लगा होगा तो ओटीपी भी उसी पर आएगा. हैकर के हाथ में मोबाइल लगने पर आपका अकाउंट खाली हो जाएगा.

आपके आधार से कितना सिम निर्गत हुआ, इसकी जांच करें

एक्सपर्ट ने लोगों को बताया गया कि sancharsathi.com खोलें. फिर नीचे से चौथे नंबर पर know your mobile connection पर जाएं. इसे क्लिक करें. फिर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें. अपना ईमेल दर्ज करें और कैप्चा लिखें. इसे क्लिक करें. आपके आधार से जितना भी सिम निर्गत हुआ है, उसका नंबर आपके सामने आ जाएगा. यदि वह सिम आप इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं तो नॉट माइ नंबर सेलेक्ट करें उसे क्लिक करें. कुछ ही दिनों बाद जो भी व्यक्ति उस सिम का इस्तेमाल कर रहा होगा, उसके पास केवाईसी कराने का मैसेज जाएगा और आपके आधार से सिम हट जाएगा.

लोगों को बताया गया स्क्रीन टाइम चेक का तरीका

कार्यशाला में लोगों को बताया गया कि वे रोज मोबाइल पर कितना समय देते हैं, इसे चेक करें और फिर यह निर्णय लें कि इतना समय मोबाइल पर देना जरूरी है क्या. एक्सपर्ट अनिकेत पीयूष ने कहा कि आप अपने मोबाइल के सेटिंग पर जाएं.वहां Digital wellbeing and parental controls को क्लिक करें. यहां आपको पता चल जाएगा कि आप फोन और सोशल साइट्स पर रोज कितना समय देते हैं.

इसे भी पढ़ें: Muzaffarpur Weather: जिले में बदलने वाला है मौसम, बारिश की संभावना, जानिए लेटेस्ट वेदर रिपोर्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें