-10 दिसंबर से पहले जारी किया जाएगा पैट-2022 का फाइनल परिणाम
-जेआरएफ वाले अभ्यर्थियों को मिलेगा 10 अंकों का वेटेजमुजफ्फरपुर.
बीआरएबीयू के सभी पीजी विभागों ने पीएचडी एडमिशन टेस्ट- 2022 में सफल हुए अभ्यर्थियों के साक्षात्कार का अंक विवि को बंद लिफाफा में उपलब्ध करा दिया. विवि स्तर पर गठित प्वाइंट्स कैलकुलेशन कमेटी के सदस्य सचिव डॉ रमेश विश्वकर्मा की देखरेख में अंकों की गणना शुरू हो गयी है. 10 दिसंबर से पहले विवि से पैट-2022 का फाइनल परिणाम जारी करने की तैयारी है. अंकों की गणना के बाद रोस्टर के अनुसार परिणाम जारी किया जाएगा. पैट-2022 की परीक्षा के बाद पीजी विभागों में कुल 243 अभ्यर्थी साक्षात्कार शामिल हुए थे. विवि की ओर से बताया गया कि कुल 100 अंकों के स्केल पर फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जायेगीपीजी में प्राप्त अंकों का सबसे अधिक होगा वेटेज :
विवि की ओर से बताया गया कि पीजी में प्राप्त अंकों का वेटेज सबसे अधिक होगा. 100 अंकों के स्केल में 70 अंक पीजी के आधार पर निर्धारित किये जाएंगे. पीजी में 50 से 55 प्रतिशत अंक है तो उसे 40 अंकों का वेटेज मिलेगा. 55 से 60 प्रतिशत अंक होने पर 45, 60 से 65 प्रतिशत प्राप्तांक पर 50, 65 से 70 प्रतिशत अंक पर 55, 70 से 75 प्रतिशत पर 60, 75 से 80 प्रतिशत पर 65 और 80 प्रतिशत से अधिक अंक पर 70 अंकों का वेटेज दिया जाएगा. नेट, बेट या पैट की योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी को पांच अंक व जेआरएफ वाले अभ्यर्थी को 10 अंकों का वेटेज मिलेगा. इंटरव्यू के लिए 20 अंक निर्धारित किये गये हैं.सीटों के पेच में अबतक परिणाम नहीं हो सका जारी :
विवि में इस सत्र में सीटों पर स्थिति स्पष्ट नहीं होने के कारण अबतक फाइनल परिणाम जारी नहीं हो सका था. साक्षात्कार की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अभ्यर्थी कई महीने से परिणाम के लिए प्रतीक्षा कर रहे हैं. विवि की ओर से कहा गया है कि दो से तीन दिनों में अंकाें की गणना का कार्य पूरा हो जाएगा. इसके बाद रोस्टर के अनुसार परिणाम जारी कर दिया जाएगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है