17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामबाग में पुलिस बल तैनात, प्रशासन की अपील- अफवाहों पर नहीं दें ध्यान

रामबाग में पुलिस बल तैनात, प्रशासन की अपील- अफवाहों पर नहीं दें ध्यान

रामबाग में दो पक्षों में हुए विवाद का मिठनपुरा थाने पर हुआ समझौता

मुजफ्फरपुर.

रामबाग में दो पक्षों में चल रहे विवाद का शनिवार को मिठनपुरा थाने पर बैठक कर समझौता कराया गया. सिटी एसपी विक्रम सिहाग के नेतृत्व में मिठनपुरा थाने पर बैठक हुई. इसमें एसडीओ पूर्वी, नगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वन व जिला शांति समिति के सदस्य मौजूद रहे. इसमें दोनों पक्षों के लोगों को बुलाया गया था. दोनों पक्षों ने बारी- बारी से पुलिस पदाधिकारी के समक्ष अपनी बातों को रखा. इसके बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया. बैठक के दौरान थाना परिसर में दोनों ओर से सैकड़ों समर्थकों की भीड़ जुटी रही. समझौता के बाद भी रामबाग इलाके में पुलिस टीम की तैनाती रहेगी. दोनों पक्षों से शांति बहाल करने की अपील की गयी है.

सिटी एसपी विक्रम सिहाग ने बताया कि रामबाग में दो दिन पहले विवाद हुआ था जिसमें दोनों पक्षों के साथ बैठक करके समझौता करा दिया गया है. बैठक के दौरान एक बात और सामने आयी है कि जमीन से संबंधित न्यायालय में चल रहा है. इसमें छठ पर्व के बाद न्यायालय के आदेश के आलोक में जमीन की पैमाइश करायी जाएगी. सिटी एसपी ने यह भी बताया है कि घटना के पीछे किसी ने गलत अफवाह उड़ा दी थी. इसके बाद विवाद शुरू हुआ था. अब दोनों पक्षों में आपसी सहमति से समझौता हो गया है. दोनों पक्षों से शांति बहाल करने को लेकर अपील की गयी है. इधर, दीपावली की रात में जो विवाद हुआ था, इसमें दो प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें