मुजफ्फरपुर. प्रयागराज रामबाग – मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस सोमवार से रद्द कर दी गयी है. रेलवे बोर्ड की मंजूरी के बाद पूर्व मध्य रेल की ओर से इस संदर्भ में सूचना जारी की गयी है. इसके तहत गाड़ी संख्या 12538/12537 (पीआरआरबी-एमएफपी-पीआरआरबी) को रेलवे बोर्ड की ओर से 13 जनवरी से 2 मार्च तक रद्द करने की मंजूरी दी गयी है. बता दें कि दूसरी ओर कुंभ मेला के लिये मुजफ्फरपुर अलग-अलग तिथियों को एक स्पेशल ट्रेन की शुरूआत की गयी है. वहीं दो कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन मुजफ्फरपुर से हो कर चलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है