19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर्दी-खांसी के मरीजों का हो रहा डेटा तैयार

एचएमपीवी वायरस की जांच पूणे के वॉयरोलॉजी सेंटर में होगी. स्वास्थ्य विभाग इसकी तैयारी में जुट गया है.

उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुरएचएमपीवी वायरस की जांच पूणे के वॉयरोलॉजी सेंटर में होगी. स्वास्थ्य विभाग इसकी तैयारी में जुट गया है. अभी तक संदिग्ध मरीजों का सैंपल लेना शुरू नहीं किया गया है, लेकिन एक-दो दिनों में यह प्रक्रिया शुरू की जाएगी. प्रखंडों से आरटीपीसीआर कलेक्ट कर एसकेएसीएच भेजा जायेगा. राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से गाइडलाइन मिलने के साथ ही यह प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इसके अलावा सदर अस्पताल के एसएनसीयू के बगल वाले भवन में दस बेड का एचएमपीवी वार्ड बनाया जा रहा है. यहां ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था की गयी है.

एचएमपीवी वायरस के संक्रमण को लेकर अलर्ट

सदर अस्पताल व एसकेएमसीएच में आने वाले सर्दी-खांसी के गंभीर मरीजों का डाटा तैयार किया जा रहा है. गाइडलाइन मिलने के बाद सर्दी-खांसी के गंभीर मरीजों की जांच की जाएगी. सदर अस्पताल के अधीक्षक डॉ बीएस झा ने कहा कि हमलोग एचएमपीवी वायरस के संक्रमण को लेकर पूरी तरह तैयार है. यहां कोई केस मिलता है और भर्ती करने की जरूरत पड़ती है तो वार्ड बना दिया गया है. गाइड लाइन मिलने के साथ ही संदिग्ध मरीजों का आरटीपीसीआर जांच शुरू कर दी जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें