23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना की तर्ज पर तैयारी, हुई ऑक्सीजन की व्यवस्था

कोरोना की तर्ज पर तैयारी, हुई ऑक्सीजन की व्यवस्था

-ह्यूमन मेटान्यूमो को लेकर सदर अस्पताल में तैयारी-अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट को चालू कर किया चेक

मुजफ्फरपुर.

कोरोना की तर्ज पर ह्यूमन मेटान्यूमो के लिए भी तैयारी की जा रही है. सदर अस्पताल में ऑक्सीजन की व्यवस्था की गयी. अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट को चालू कर चेक भी किया गया. चीनी वायरस ह्यूमन मेटान्यूमो को लेकर अलर्ट है. वहीं, इससे निपटने की तैयारी शुरू कर दी है.वायरस के लिए अलग से आइसोलेशन वार्ड भी बना दिया गया है. इसके साथ ही ऑक्सीजन की भी व्यवस्था वार्ड में की गयी है. इस वायरस से बचाव के लिए कुछ दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं. इससे वायरस से बचाव हो सकता है. खासतौर पर बच्चों, बुजुर्गों और कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले लोगों के लिए अस्पतालों में जागरूकता फैलाये जा रहे हैं.सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार ने कहा कि जन जागरूकता अहम है और हम सभी को सुरक्षा दिशा-निर्देशों का पालन करने के लिए प्रोत्साहित करना हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह एक श्वसन वायरस है, जिसे पहली बार 2001 में पहचाना गया था. यह मुख्य रूप से श्वसन तंत्र को प्रभावित करता है. यह निमोनिया फैमिली का ही एक वायरस है. इससे बचाव के लिए साफ-सफाई का ध्यान रखना जरूरी है. कहा कि इससे बचाव के लिये बार-बार हाथ धोएं, खांसते या छींकते समय मुंह व नाक पर रुमाल लगाएं. भीड़ भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें, अगर आपको सांस लेने में तकलीफ, खांसी, बुखार या जुकाम जैसे लक्षण दिखें तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें. आइसोलेशन बेड की व्यवस्था की गई. मरीजों के इलाज के लिए सामान्य व आइसोलेशन बेड की सुविधा उपलब्ध है. गंभीर मामलों के लिए वेंटिलेटर से लैस आईसीयू बेड भी हैं. माइक्रोबायोलॉजी विभाग में आधुनिक जांच सुविधाएं भी उपलब्ध हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें