15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध संबंध का विरोध किया तो पत्नी का गला दबा दिया

अवैध संबंध का विरोध करने पर पति ने सोमवार की रात दोस्तों व स्वजनों के साथ मिलकर पहले पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी और फिर शव को कार में रखकर नदी में फेंकने के लिए निकल गये.

चनपटिया : अवैध संबंध का विरोध करने पर पति ने सोमवार की रात दोस्तों व स्वजनों के साथ मिलकर पहले पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी और फिर शव को कार में रखकर नदी में फेंकने के लिए निकल गये. इसी बीच बैरिया पुलिस ने बथना पुल के समीप से कार सवार आरोपित पति, इसके भाई व दोस्त को गिरफ्तार कर शव व कार जब्त कर ली. बैरिया पुलिस ने शव को चनपटिया पुलिस के हवाले कर दी है.

मृतका की पहचान मुसहरी टोला निवासी सुनील दास की पत्नी उर्मिला देवी (28) के रूप में की गई है. चनपटिया पुलिस पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजनों के हवाले कर दी है. मामले में मृतका के पिता योगापट्टी थाना क्षेत्र के बिश्रामपुर वार्ड पांच निवासी संत दास ने प्राथमिकी दर्ज कराई है. चनपटिया थानाध्यक्ष सम्राट सिंह ने बताया कि मुसहरी के राजकुमार दास, पोखरा टोला लगुनाहा के रंजन कुमार व नौतन थाना क्षेत्र के पांडेय टोला अहिरटोली निवासी चंदेश्वर कुमार को गिरफ्तार किया गया है. राजकुमार मृतका का देवर और व अन्य दोनों उसके पति के दोस्त हैं. तीनों कार पर शव लेकर फेंकने जा रहे थे. कार जब्त किया गया है. अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी हो रही है. मामले में मृतका के पिता की शिकायत पर सास शारदा देवी, ससुर रामदेव दास, पति सुनील दास, देवर राजकुमार दास, ननद अनिता कुमारी, मृतका के पति के दोस्त नौतन थाना क्षेत्र के पांडेय टोला अहिर टोली वार्ड 14 के चंदेश्वर कुमार व लगुनाहा पोखरा टोला वार्ड 13 के रंजन कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.

पुत्री की हत्या की सूचना पर पहुंचे थे ससुराल

मृतका के पिता संत दास ने पुलिस से बताया है कि 23 दिसंबर को उन्हें सूचना मिली कि उनकी पुत्री की हत्या कर दी गई है. सूचना पर वें अपने रिश्तेदार मटियरिया के लौरिया निवासी राजकुमार दास के साथ पुत्री के ससुराल मुसहरी टोला पहुंचे. वहां उनकी पुत्री की अजिया सास के अलावा कोई नहीं था. सभी लोग फरार थे. पूछने पर अजिया सास कुछ नहीं बता सकी. बाद में पता चला कि आरोपितों ने उनकी पुत्री की गला दबाकर हत्या कर दिया है. शव को छुपाने के लिए कार पर रख कही ले गए हैं. पिता ने पुलिस से बताया है कि ससुराल वाले उसकी पुत्री से मारपीट और प्रताड़ित करते थे. इसको लेकर पूर्व में पंचायती भी हुई थी. उनके दामाद का किसी अन्य लड़की से प्रेम प्रसंग था. इस संबंध में उन्होंने अपने समधी से कई बार बात किया था, लेकिन वे कुछ सुनने को तैयार नहीं थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें