यूएइ में आयोजित प्रतियोगिता में 31 देशों के खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा
मुजफ्फरपुर.
यूएइ के अल अइन शहर में 14 से 23 दिसंबर तक आयोजित एशियन अमेच्योर रैपिड शतरंज प्रतियोगिता के कैटेगरी वर्ग बिलो 1700 में गुरुकुल शतरंज अकादमी के राज आर्यन ने प्रथमस्था न हासिल किया हैं. आर्यन गुरुकुल शतरंज अकादमी के खिलाड़ी हैं. इनकी जीत पर संस्था के संस्थापक अंतर्राष्ट्रीय रेटेड खिलाड़ी अभिषेक सोनू ने बताया कि प्रतियोगिता में 31 देशों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. जिसके बिलो 1700 वर्ग की प्रतियोगिता में राज आर्यन ने फिनलैंड के पोर्टगीज ब्रेट माइकल प्रूडेंक, ओमान के अल अमारी सइद अहमद, कजाकिस्तान के दादाबाएव जानीबेक सहित फिडे के फेदोरोव ग्रेगोरी को हराया. राज आर्यन ने प्रतियोगिता के पांचवें चक्र में भारत के ही खिलाड़ी विश्व अंडर 8 चैंपियन मो नौशाद इब्ताहिम को कड़े एवं संघर्षपूर्ण मुकाबले में हरा दिया. इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत अपनी अंतर्राष्ट्रीय रैपिड रेटिंग में 59 अंकों की बढ़ोत्तरी भी की हैं. राज आर्यन की शिक्षा शहर में हुई है. ये वर्तमान में पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एमबीबीएस के द्वितीय वर्ष के छात्र हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है