20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी NH पर हादसे में आएगी कमी! प्रशासन ने तैयार किया जबरदस्त प्लान

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर- सीतामढ़ी एनएच पर लगातार हो रहे हादसे को कम करने के लिए प्रशासन ने एक प्लान तैयार किया है. इसको लेकर तीन गश्ती टीम तैयार कर ली गई है. इस रूट पर करीब एक दर्जन से अधिक अंधा मोड़ है, जिसकी वजह से हादसे होते हैं.

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर- सीतामढ़ी एनएच पर आए दिन हादसे होते रहते हैं. प्रशासन ने  एनएच- 77 पर सड़क हादसों में कमी लाने को लेकर अब कमर कस ली है. इसके लिए अब एनएच- 77 पर विशेष पेट्रोलिंग की जाएगी. इसको लेकर जिले में तीन गश्ती पार्टी का गठन किया गया है. अपर पुलिस महानिदेशक यातायात के निर्देश के आलोक में एसएसपी राकेश कुमार ने पेट्रोलिंग पार्टी का गठन किया है. 

ये पुलिसकर्मी पेट्रोलिंग टीम में शामिल

पेट्रोलिंग पार्टी की पहली टीम में रामपुर हरी थाने में तैनात दारोगा लक्ष्मण यादव के साथ सिपाही वीरेंद्र कुमार व अखिलेश कुमार को शामिल किया गया है. दूसरी टीम में देवरिया थाने में तैनात दारोगा उपेंद्र सिंह, सिपाही चंदन कुमार पासवान और रवि रंजन कुमार को शामिल हैं. तीसरी पार्टी में मीनापुर के पानापुर ओपी में पोस्टेड दारोगा सुदर्शन प्रसाद के साथ सिपाही विश्वजीत कुमार और विपुल कुमार को शामिल किया गया है.

राज्य के कुल 23 एनएच पर होगी पेट्रोलिंग

जानकारी के अनुसार, अपर पुलिस महानिदेशक यातायात ने 29 अक्तूबर, 2024 के द्वारा सूबे के सभी एनएच पर हो रही सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने के लिए राजमार्ग पेट्रोल योजना के तहत आवश्यक पुलिस पदाधिकारी व जवानों की तैनाती करने का आदेश दिया है. प्रथम चरण में राज्य के कुल 23 एनएच पर विशेष पेट्रोलिंग करने को कहा गया है, जहां अत्यधिक सड़क हादसे होते हैं. इसी कड़ी में जिले के एनएच – 77 पर पेट्रोलिंग के लिए तीन गश्ती पार्टी का गठन करके पुलिस पदाधिकारी व सिपाहियों की तैनाती की गयी है.

मुजफ्फरपुर की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

एक दर्जन से अधिक अंधा मोड़

पेट्रोलिंग पार्टी को रामपुर हरि थाना द्वारा नियंत्रित किया जाएगा. बता दें, मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी एनएच पर जिले की सीमा के अंदर एक दर्जन से अधिक अंधा मोड़ है. करीब इतने ही ब्लैक स्पॉट है, जहां सर्वाधिक सड़क हादसे होते हैं.

ALSO READ: Muzaffarpur News: खुशखबरी! जिले में बनने जा रहा तीसरा औद्योगिक क्षेत्र, 788.21 एकड़ में फैला होगा एरिया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें