21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिटायर्ड शिक्षिका से ठगी, दो लाख 45 हजार रु. का चूना

रिटायर्ड शिक्षिका से ठगी, दो लाख 45 हजार रु. का चूना

-साइबर ठगों ने हेमलता के खाते से उड़ा ली रकम-अहियापुर थाना में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज मुजफ्फरपुर.रिटायर्ड शिक्षिका हेमलता कुमारी के खाते से साइबर अपराधियों ने दो लाख 45 हजार रुपये उड़ा लिए. वे अहियापुर थाना क्षेत्र के कोल्हुआ पैगम्बरपुर की रहनेवाली हैं. उन्होंने नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल और साइबर थाने में लिखित शिकायत दी है. स्थानीय थाने को भी मामला बताया है. शिक्षिका ने बताया कि 27 जून को व्हाट्सएप पर एक मैसेज आया था. इसमें बताया गया आप सोशल मीडिया पर भक्ति ग्रुप से जुड़कर अध्यात्म का आनंद ले सकती हैं. इसके बाद उनके मोबाइल पर एक लिंक आया. जैसे ही क्लिक किया तो एक ग्रुप से जोड़ने के लिए रजिस्ट्रेशन कराने को कहा गया. इसमें अपना सारा विवरण उन्होंने भर दिया. रजिस्ट्रेशन शुल्क के नाम पर 151 रुपये डालने को बोला. इस दौरान उनकी बैंक डिटेल्स भी ठगों ने पूछ ली. इसके बाद साइबर अपराधियों ने चार बार में उनके खाते से 2 लाख 45 हजार रुपये निकाल लिए. —— व्यवसायी के क्रेडिट कार्ड से 47 हजार उड़ाए मुजफ्फरपुर. काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के रहनेवाले जनरल स्टोर संचालक राहुल कुमार के क्रेडिट कार्ड से साइबर अपराधियों ने 47 हजार रुपये उड़ा लिए. उन्होंने स्थानीय थाने में लिखित शिकायत दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें