21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामबाग में दो पक्षों में भिड़ंत के बाद रोड़ेबाजी

रामबाग में दो पक्षों में भिड़ंत के बाद रोड़ेबाजी

दोनों पक्षाें से उतरे लोग, पुलिस कर रही कैंप

मुजफ्फरपुर.

मिठनपुरा थाना के रामबाग में दिवाली की देर रात दो पक्षों में भिड़ंत हो गयी. दोनों ओर से दर्जनों की संख्या में लोग सड़क पर उतर गये. इस दौरान उनके बीच में मारपीट व रोड़ेबाजी हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही एएसपी टाउन भानु प्रताप सिंह, सभी शहरी थानेदार, क्यूआरटी व भारी तादाद में फोर्स पहुंच गयी. पुलिस टीम ने विवाद वाली जगह पर फ्लैग मार्च कर लोगों को वहां से हटा दिया. इस दौरान असामाजिक तत्व पुलिसकर्मियों से उलझ गये. माहौल नहीं बिगड़े, इसको लेकर पुलिस टीम माइकिंग करके उनको शांतिपूर्ण माहौल में त्योहार मनाने की अपील की. लोगों से किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान नहीं देने को कहा गया. इसके बाद जिला शांति समिति के सदस्य को मौके पर बुलाया गया. दोनों पक्षों से बातचीत करके मामले को शांत करवा दिया गया है. किसी भी तरह का दोबारा से विवाद नहीं हो, इसको लेकर पुलिस टीम मौके पर कैंप कर रही है.

सिटी एसपी विक्रम सिहाग ने बताया कि रामबाग मोहल्ले में मामूली विवाद को लेकर कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गयी. पूर्व से चौक पर प्रतिमा स्थापित करने की जानकारी न तो पुलिस को दी गयी थी और न ही प्रशासन को. मोहल्ले के आम लोगों को सूचना दी गयी थी. उसी को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया है. रामबाग में पूर्णत: शांति बहाल है. माहौल बिगड़ने वाले को सीसीटीवी से चिन्हित कर लिया गया है. उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. दोनों पक्षों के साथ शांति समिति की बैठक की गयी है. सौहार्द बिगाड़ने वाले को चिन्हित किया जा रहा है, उन पर कठोर कार्रवाई की जायेगी. एएसपी टाउन व एसडीओ पूर्वी लगातार गश्त कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर किसी भी तरह के अफवाह पर ध्यान न दें. एएसपी टाउन ने बताया कि दोनों पक्षों से जो भी असामाजिक तत्त्व दोषी होंगे, उनको चिन्हित कर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें