16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़ा गला अनाज व घटतौली बरदाश्त नहीं होगी : एसोसिएशन

सड़ा गला अनाज व घटतौली बरदाश्त नहीं होगी : एसोसिएशन

मुजफ्फरपुर.

सरैयागंज स्थित नवयुवक समिति ट्रस्ट के सभागार में फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन जिला इकाई द्वारा संगठन के नव निर्वाचित पदाधिकारी व कार्यकारिणी सदस्याें के अभिनंदन व कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता रामबाबू पटेल व संचालन काशीनाथ झा ने किया. मौके पर संगठन महासचिव देवन रजक ने कहा कि सभी पीडीएस विक्रेता दुकान पर गुणवत्तापूर्ण अनाज तौलकर लेने का काम करेंगे. साथ ही सभी से आह्वान किया कि संगठन को मजबूत करते हुए समस्याओं को सरकार के पास रखना ही मूल कार्य होगा. किसी भी कीमत पर सड़ा गला अनाज व घटतौली बरदाश्त नहीं होगी. इसके लिए संगठन जिले के प्रत्येक एसएफसी गोदाम पर जाकर निरीक्षण करेगी और सही समान दिलवाने का हर संभव प्रयास करेंगे. जिस प्रखंड में संगठन निष्क्रिय है उसे भंग कर वहां पुन चुनाव कराया जायेगा. वहीं सभी नव नियुक्त पदाधिकारी व कार्यकारिणी सदस्यों का अभिनंदन किया गया. समारोह में देवन रजक, काशीनाथ झा, जानकी रमण शाही, भीमबली सहनी, मुन्ना यादव, संतोष कुमार पप्पू, रामपुकार साह, वरूण चौधरी, मनोज बैठा, प्रमोद चौधरी, बिनोद चौधरी , आरके राय, सत्यदेव पासवान, मो कासिम, रामसेवक पासवान, महेश पासवान आदि ने अपने विचार रखे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें