-जहानाबाद की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 50 छात्र-छात्राओं का प्रोजेक्ट अंतिम रूप से चुना गया
-राज्यपाल ने सभी स्टेट अवार्डी हुए सम्मानित, सभी को राजभवन आने का दिया आमंत्रणमुजफ्फरपुर.
राज्यस्तर पर आयोजित बिहार बाल विज्ञान शोध कार्यक्रम में जिले के दो छात्र-छात्राओं ने विजेताओं की सूची में जगह बनायी है. राधा कृष्ण केडिया बालिका उच्च विद्यालय की छात्रा न्यासा वर्मा व डीएवी स्कूल बखरी के छात्र आदर्श कुमार स्टेट अवार्डी 50 छात्रों की सूची में हैं. जहानाबाद में हो रहे आयोजन में इन दोनों का नाम चुना गया. मानव गतिविधियों का पर्यावरण पर प्रभाव मुख्य विषय पर बाल वैज्ञानिकों ने प्रोजेक्ट प्रस्तुत किये. मुजफ्फरपुर से कुल छह छात्र-छात्राओं समेत 234 स्टूडेंट्स ने प्रतिभाग किया. इसमें से अंतिम रूप से 50 प्रतिभागियों को चुना गया.न्यासा ने टेप वाटर व पैकेट बोतल वाटर का तुलनात्मक अध्ययन सतत स्वास्थ्य के लिए बेहतर विषय पर शिक्षक डॉ मो शमी के निर्देशन में प्रोजेक्ट तैयार किया था. वहीं आदर्श कुमार ने शिक्षक राकेश कुमार के मार्गदर्शन में हाइड्रोपोनिक फॉर्मिंग वाटर विषय पर प्रोजेक्ट तैयार किया. चयनित छात्र-छात्राओं को राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने मोमेंटो देकर पुरस्कृत किया. साथ ही साइंस फॉर सोसाइटी के अध्यक्ष के साथ सभी स्टेट अवार्डी बच्चों को राजभवन आने के लिए आमंत्रित किया. जिला समन्वयक डॉ फूलगेन पूर्वे, जिला संयुक्त समन्वयक जयनारायण सिंह, शैक्षिक समन्वयक डॉ विजय जायसवाल व राज्य शैक्षिक समन्वयक एनपी राय ने चयनित बाल वैज्ञानिकों को बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है