22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरीबनाथ मंदिर में श्रावणी महोत्सव का शुभारंभ, कांवरियों की सुविधा के लिए मेला एप भी लांच

मुजफ्फरपुर के गरीबनाथ मंदिर में श्रावणी महोत्सव का उद्घाटन राज्य के डिप्टी सीएम विजय कुमार चौधरी ने की. इस दौरान उन्होंने कहा कि श्रावणी महोत्सव को राजकीय दर्जा देने पर विचार होगा. इस दौरान उन्होंने मेला एप भी लांच किया.

Shravani Mahotsav: मुजफ्फरपुर के गरीबनाथ मंदिर सत्संग हॉल में सोमवार को सूबे के डिप्टी सीएम सह जिले के प्रभारी मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने श्रावणी महोत्सव का उद्घाटन किया. उन्होंने रिमोट से श्रावणी महोत्सव के उद्घाटन के साथ मेला एप का भी शुभारंभ किया. जिला प्रशासन द्वारा कांवरियों की व्यवस्था पर बनायी गयी लघु फिल्म दिखायी गयी.

डिप्टी सीएम ने संबोधन में कहा कि श्रावणी महोत्सव को राजकीय दर्जा देने पर राजस्व व भूमि सुधार मंत्री से विचार करेंगे. उन्होंने कहा कि गरीबनाथ मंदिर के प्रति भक्तों की काफी आस्था है. सावन में भक्त पहलेजा से 75 किमी पैदल यात्रा कर गरीबनाथ मंदिर में आकर जलाभिषेक करते हैं. कांवरियों को किसी तरह की असुविधा नहीं हो, जिला प्रशासन इसका ख्याल रख रहा है.

बिहार के जितने भी धार्मिक और सांस्कृतिक स्थल है, उस विरासत का सम्मान ही नहीं, उसकी पहचान, विशेषता और विशिष्टता को कायम रखने का काम किया जा रहा है. बिहार सरकार सकारात्मक पहचान के साथ अपने धरोहरों को सहजने का काम कर रही है. यहां जो भी कांवरियां आये, उसे पूरी तन्मयता के साथ सेवा करें. धार्मिक विश्वास को बढ़ाने में सहयोग करें.

पुलिस प्रशासन सहित सभी अधिकारी मुस्तैद

इससे पूर्व डीएम सुब्रत कुमार सेन ने स्वागत संबोधन में डिप्टी सीएम सहित अन्य मंत्री को सावन को लेकर जिला प्रशासन की तैयारी से अवगत कराया. डीएम ने बताया कि यहां पुलिस प्रशासन सहित तमाम अधिकारी कांवरियों की सेवा और उनकी व्यवस्था में जुटे हुए हैं. पर्यटन विभाग की ओर से मिली राशि से जिला स्कूल में 100 बेड का टेंट सिटी बनाया गया है और कला संस्कृति विभाग से मिली राशि से कांवरियों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम की व्यवस्था की गयी है.

महापौर निर्मला देवी साहू ने कहा कि श्रावणी महोत्सव में कांवरियों की सेवा के लिए नगर निगम की पूरी टीम मौजूद है. मे आइ हेल्प यू सेंटर भी खोला गया है. एमएलसी दिनेश सिंह ने कहा कि वे 20 साल तक देवघर में कांवर चढ़ाते रहे हैं. कांवरियों को क्या परेशानी होती है, उन्हें पता है. वे हर साल सुल्तानगंज से देवघर जाने वाले रास्ते स्थित कटोरिया भैरवपुर में बाबा गरीबनाथ सेवा समिति का कैंप लगाते हैं, जहां कांवरियों को निशुल्क भाेजन की व्यवस्था रहती है.

सूबे के पंचायती राज मंत्री केदार गुप्ता ने कहा कि झारखंड के बिहार से कट जाने के बाद गरीबनाथ मंदिर बिहार का देवघर है. यहां पूरे देश से भक्त कांवर चढ़ाने आते हैं. बाबा सभी की मनोकामना पूरी करते हैं. इस मौके पर सभी अतिथियों को पौधा दिया गया. मंदिर के प्रधान पुजारी पं.विनय पाठक ने अतिथियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया.

श्रावणी महोत्सव में बेहतर काम करने वाले का होगा सम्मान

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सूबे के राजस्व व भूमि सुधार मंत्री दिलीप कुमार जायसवाल ने कहा कि श्रावणी महोत्सव में बेहतर काम करने वाले पांच अधिकारी और पांच कांवरियों की सेवा करने वाले लोगों को सरकार सम्मानित करेगी. डीएम नाम का चयन कर राजस्व व भूमि सुधार मंत्रालय में भेजेंगे. सीएम चयनित व्यक्तियों को सम्मानित करेंगे.

मंत्री ने कहा कि यह यहां के लोगों के लिए सौभाग्य की बात है कि यहां कांवरिया बाबा गरीबनाथ को जलाभिषेक करने के लिए आते हैं. हम सभी को चाहे अधिकारी हो या आम आदमी सेवा काम अपना फर्ज समझ कर करना चाहिए. यह यहां की जनता की जिम्मेवारी भी है. उन्होंने कहा कि महोत्सव में जहां भी दिक्कत होगी वे सहयोग करेंगे.

Also Read: बिहार विधानसभा चुनाव में टूटेगा 2010 का रिकॉर्ड? CM नीतीश बोले- 2025 में आएंगी 225 सीटें

ये रहे मौजूद

उद्घाटन के मौके पर विधायक विजेंद्र चौधरी, विधायक अरुण कुमार सिंह, उपमहापौर डॉ मोनालिसा, जिप अध्यक्ष रीना कुमारी, भाजपा नेता पूर्व मंत्री अजीत कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार, वार्ड पार्षद केपी पप्पू, एसएसपी राकेश कुमार, डीडीसी आशुतोष द्विवेदी, नगर आयुक्त नवीन कुमार, सिटी एसपी अवधेश दीक्षित, अपर समाहर्ता राजस्व संजीव कुमार, अपर समाहर्ता आपदा मनोज कुमार सहित अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी और गण्मान्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें