12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रावणी मेला 2022 : जलाभिषेक को लेकर तैयार हुआ गरीबनाथ मंदिर, सीसीटीवी से रहेगी चप्पे-चप्पे पर नजर

श्रावणी मेला 2022 गरीबनाथ मंदिर में तैयारी पूरी कर ली गयी है. बैरिकेडिंग को दुरुस्त किया गया है. साथ ही मंदिर के बाहर और अंदर पांच दर्जन से अधिक लाइट लगायी गयी है. भक्त रविवार की सुबह तक गर्भ गृह में जाकर जलाभिषेक कर पाएंगे.

श्रावणी मेला 2022 : सावन में कांवरियों और भक्तों के जलाभिषेक को लेकर गरीबनाथ मंदिर में तैयारी पूरी कर ली गयी है. बैरिकेडिंग को दुरुस्त किया गया है. साथ ही मंदिर के बाहर और अंदर पांच दर्जन से अधिक लाइट लगायी गयी है. मंदिर के बाहर रंग-रोगन भी किया गया है. फिलहाल मंदिर के बाहर अरघा लगा कर तैयारी की जा रही है.

मंदिर को फूलों से सजाया जाएगा

हालांकि भक्त रविवार की सुबह तक गर्भ गृह में जाकर जलाभिषेक कर पाएंगे. मंदिर के प्रधान पुजारी पं.विनय पाठक ने कहा कि मंदिर के अंदर तैयारी पूरी है. यहां सीसीटीवी कैमरे सही तरीके से काम कर रहे हैं. मंदिर के अंदर कंट्रोल रूम से मंदिर के चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जाएगी. मंदिर को सजाया जा रहा है. रविवार के दिन मंदिर को फूलों से सजाया जाएगा.

Also Read: श्रावणी मेला : बिहार में कांवर यात्रा को लेकर कई रास्ते किए गए बंद, वैकल्पिक मार्गों से जाएंगी गाड़ियां
मंदिर परिसर रहेगी निर्बाध बिजली आपूर्ति

श्रावणी मेला के दौरान गरीबनाथ मंदिर निर्बाध बिजली आपूर्ति को लेकर बिजली कंपनी एनबीपीडीसीएल की पूरी टीम काम पर लगी हुई है. इसमें एक दर्जन सहायक व कनीय अभियंता शामिल है. मंदिर परिसर में निर्बाध बिजली आपूर्ति को लेकर एक अतिरिक्त 100 केवीए का ट्रांसफॉर्मर भी लगाया जा रहा है. इसको लेकर मंदिर के पास सुधा पार्लर के समीप बिजली का पोल भी गाड़ा गया है. गाड़े गए नए पोल पर नया ट्रांसफॉर्मर भी लग गया है.

नए लगाए गए ट्रांसफॉर्मर से केवल मंदिर परिसर में बिजली आपूर्ति की जाएगी ताकि मेला के दौरान मंदिर परिसर में अंधेरा ना हो. मंदिर परिसर के चारों ओर और पूरे कांवरिया मार्ग में फैले हुए सर्विस वायर को समेत कर बांध दिया जा चुका है और उसकी हाइट भी बढ़ा दी गई है ताकि किसी तरह की कोई परेशानी ना हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें